रिपोर्टर विवेक गुप्ता मछलीसहर
agyat karano se: गेहूं के खेत में लगी आग कई बीघे गेहूं जल के हुए राख
- मछली शहर ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर ( पुराफगुई )में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 15 बीघा गेहूं जल के हुआ राख हो गया
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी आग पर पाया काबू
ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए काफी देर किए प्रयास
जिसमें ये सभी किसान केदारनाथ यादव ,राम सवारे यादव, राम आधार यादव ,राजकुमार ,मेवा लाल शालिकराम ,गंगाराम ,रामचंद्र, महेंद्र यादव, लाल जी ,त्रिलोकी नाथ ,ओमप्रकाश, कर्मराज, तीर्थराज, राम मूरत , रमेश यादव आदि किसानों का गेहूं का पक्का फसल जल के राख हो गया
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी, विधायक रागिनी सोनकर, क्षेत्रीय लेखपाल लेखपाल ,लिखा पढ़ी की कार्रवाई में जुटे
मौके पर ग्राम प्रधान हरी लाल यादव पहुंचे सभी विभागीय अधिकारियों को दिए सूचना व लिखा-पढ़ी पूरा करवाए
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823