AIPA Conference : पत्रकार समाज का दर्पण, एकजुटता ही सबसे बड़ी शक्ति आईपा सम्मेल

गढ़मुक्तेश्वर।नव वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद हापुड़ के प्रतिष्ठित पत्रकार
- संगठन ‘इंडियन प्रेस अलेवनेश एसोसिएशन’ (आईपा) द्वारा गुरुवार को एक भव्य पत्रकार सम्मेलन एवं एकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गढ़मुक्तेश्वर स्थित देव पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों के सम्मान और उनकी एकजुटता पर विशेष बल दिया गया।
सम्मान और स्वागत - कार्यक्रम की शुरुआत में जनपद भर से आए पत्रकार बंधुओं और मुख्य अतिथियों का फूल-मालाएं पहनाकर और शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। इस दौरान माहौल बेहद उत्साहजनक रहा और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।
शासन-प्रशासन को जगाने का काम करते हैं पत्रकार: नईम कारी - मुख्य अतिथि नईम कारी ने पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “समाज को आईना दिखाने का कठिन काम पत्रकार ही करते हैं। अपनी लेखनी के माध्यम से वे सोए हुए शासन और प्रशासन को जगाने का कार्य करते हैं। हालांकि इस राह में उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन सत्य की जीत हमेशा होती है।”
लोकतंत्र का चौथा स्तंभ - नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख अतिथि राम अवतार राजौरा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। उन्होंने आईपा के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार हमेशा पत्रकारों के हितों का ध्यान रखती है। उन्होंने सभी पत्रकारों से ईमानदारी और पूरी मेहनत से कार्य करने का आह्वान किया।

संघर्ष में साथ खड़ा है संगठन: अवधेश पाराशर
- आईपा के चेयरमैन अवधेश पाराशर ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्ण आश्वस्त किया कि संगठन प्रत्येक पत्रकार के मान-सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हर लड़ाई में संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
- प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कमलेश अवस्थी एवं विनय मिश्रा ने की। मंच का सफल संचालन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर और कोऑर्डिनेटर रुस्तम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। - सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल हुए:
समाजसेवी हाजी आरिफ, अशोक यादव, डॉ. तल्हा, डीके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, मोहित गुप्ता, राजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, मुरलीधर शर्मा, दीपक कश्यप, अभिषेक कश्यप, कैलाश केवट, मुनीष कुमार, अनुज कुमार, शिवकुमार रावत, रुचि कोरी, माही खान, सुनील कुमार, चेतन, गुलफाम सैफी, अमित शर्मा, राजकुमार शर्मा, मोहित कुमार, दुर्गेश शर्मा, वीर सिंह, अलका रानी, सलमान खान सहित जनपद के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_cZ
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता