Alert district administration and NDRF :केमिकल दुर्घटना को लेकर सतर्क जिला प्रशासन और एन०डी०आर०एफ० ?

केमिकल दुर्घटना को लेकर सतर्क जिला प्रशासन और एन०डी०आर०एफ०
हापुड़:-
- हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित मरीनो इंडस्ट्रीज में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एन०डी०आर०ए एवं इण्डस्ट्री के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ आज सुबह एक सी०बी०आर०एन० मॉक ड्रिल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मेथेनॉल रिसाव जैसी खतरनाक स्थिति से निपटने की तैया का परीक्षण किया गया। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF) द्वारा आयोजित और संचा किया गया मेथेनॉल, जो एक ज्वलनशील और जहरीला रसायन है, जिसके रिसाव से होने वाले जोरि को देखते हुए यह ड्रिल करायी गयी।
केमिकल रिसाव की सूचना प्राप्त होते ही जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम से वाहिनी गाजियाबाद के कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गयी इसके बाद सुबह 11.00 बजे शुरू हुई इस में कम्पनी के कर्मचारियों, अधिकारियों, सुरक्षा टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हापुड़ से ज आपदा विशेषज्ञ के साथ-साथ NDRF की टीम ने मोर्चा सम्भाला। परिदृश्य के तहत मेथनॉल टैंक रिसाव होने की स्थिति बनाई गई अलार्म बजते ही कर्मचारी तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़े, ज NDRF और सुरक्षा टीम ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) पहनकर रिसाव को नियंत्रित करने अपनी विशेषज्ञता दिखाई। ड्रिल के दौरान घायलों को एन०डी०आर०एफ० द्वारा प्राथमिक उपचार देते तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल के लिये भेज दिया गया। इसके बाद घटना स्थल का बारी से जॉच करते हुए डिकण्टामिनेशन की भी कार्यवाही की गयी, ताकि केमिकल के सम्पर्क में आने से कि भी कर्मचारी को कोई भी नुकसान न होने पाये।

- कारखाने के विभागीय अधिकारी भी रहे मुस्तैद
मैरीना इण्डस्ट्री के सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में पूर्व में गठित अग्निशमन दल भी तैयार दि कारखाना प्रबंधन ने बताया कि ड्रिल का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना और आपात स्थिति संचार व समन्वय को मजबूत करना था। कार्यक्रम का समन्वय कर रहे विवेक सक्सेना द्वारा कारखाने होने वाले नियमित अभ्यास और तैयारियों के बारे में भी बताया गया ।
NDRF के डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री नरेश नामदेव ने बताया कि हमारा लक्ष्य ऐसी परिस्थितिय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। यह ड्रिल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और क को दूर करने में सहायक रही। सुरक्षा अधिकारी ने आगे कहा, यह अभ्यास हमें अपनी कमजोरियों सुधारने का मौका देता है हम जल्द ही और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे। स्थानीय लोगों और विशेष ने इस पहल की सराहना की है। उनका मानना है कि NDRF तथा जिला आपदा प्रबंधन हापुड़ आयोजित ऐसे आयोजन न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि आसपास के इल को भी खतरे से बचाते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनडीआरएफ से श्री योगेश, भूपेन्द्र जिला आ प्रबंधन कार्यालय से नीरज, अजीम, साजिद सैफी, सतीश एन०आई०सी० के निशान्त राजपूत, कन्ट्रोल से जुगवीर एवं समस्त एन०डी०आर०एफ० टीम ने प्रतिभाग किया।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home