जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका कम्युनिटी हॉल बकवल में बृहस्पतिवार को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया।
सीडीओ ने कहा कि महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन होता है। बृहस्पतिवार को किसानों द्वारा बिजली, नहरों में पानी न आने, केंद्रों पर यूरिया पर्याप्त मात्रा में न होने आदि की शिकायत की गई। बिजली की कटौती के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। उन्होंने यूरिया की शिकायत के संबंध में बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। किसान केंद्रों से यूरिया ले सकते हैं। कहा कि गेहूं, चावल के अलावा अन्य कृषि अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए करें। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने गोष्ठी में आए किसानों का स्वागत किया एवं उनकी समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक आज नहर कालोनी में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक में जिला के सभी क्षेत्र से आए किसानो ने बिजली की कटौती लो वोल्टेज समस्या और नहरों में पानी की समस्या बताई जिला अध्यक्ष ने कहा बहुत जल्द समस्या होगा समाधान बिजली की समस्या और नहरों में पानी और भी कई समस्याओं को लेकर २५ जुलाई को कमिश्नरी प्रयागराज होगा घेराव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगी प्रयागराज कमिश्नरी की बड़ी महापंचायत आज की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान युवा किसान नेता अंकित सिंह चौहान जिला महा सचिव प्रीतम सिंह जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल दीपक गुप्ता शुभम सिंह अजय प्रजापति बबलू गौतम डा लल्लन उमेश सिंह सोनू सिंह बहुआ चंद्र भान सिंह मो आजम रवि मौर्य अंगद सिंह पुत्तन दिवेदी शैलेश मो तारिक बबलू सिंह भदौरिया मानसिंह समेत सकड़ो किसान मौजूद रहे गोष्ठी के दौरान जिला कृषि अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्यान अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
रात्रि 12-1 बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण मुराइंटोला पावर हाउस के 10 एमवीए ट्रांसफार्मर नंबर 2 से इमरजेंसी वेंट पाइप से तेल फेंकने एवं धुँआ छोड़ने के कारण इस ट्रांसफॉर्मर से संबंधित फीडर जिला अस्पताल, ज्वालागंज, मुराइंटोला, बाकरगंज की विद्युतापूर्ति बाधित है। परीक्षण खंड द्वारा टेस्टिंग कार्य जारी है। 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर नंबर 1 से अल्टरनेट व्यवस्था के माध्यम से सभी फीडर को बारी बारी से विद्युतापूर्ति किये जाने का प्रयास जारी है।