Appointment letters distributed : नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए ?

जनपद हापुड़ के अंतर्गत नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए
- हापुड़ :- आज विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा की आप सभी बधाई के पात्र हैं जिनका चयन उनकी योग्यता के आधार पर हुआ है तथा आप सभी से आशा हैं कि आप सभी अपने-अपने कार्य को पूर्णता ईमानदारी से करेंगे l कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी हापुड़ ईला प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home