Arrested : बनने आया था डॉक्टर, बन गया साइबर फ्रॉड गैंग का सरगन STF ने सरगना समेत गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: डिजिटल अरेस्ट, ट्रेडिंग, पेड टास्क, गेमिंग और अन्य तरीकों से लोगों से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 लोगों को एसटीएफ ने विभूतिखंड स्थित गॉडफादर कैफे के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना 12वीं पास है। नीट नहीं निकाल पाने के बाद साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ। इसके बाद खुद ही साइबर फ्रॉड के गोरखधंधे में कूद गया।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक बीटेक कर रहे अर्पित मालवीय साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उनकी एटेक्श इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड आईटी सॉल्यूशन कंपनी है। उन्होंने कंपनी के विस्तार और वार्षिक टर्नओवर बढ़ाने के लिए आयुष मिश्रा के माध्यम से मलिक अंसारी (टेलिग्राम आईडी- @malik_ansari_0) से संपर्क किया था। उसने झांसा दिया था कि उसकी कंपनी के पास पेमेंट आउटसोर्सिंग के वैध दस्तावेज और प्रमाणपत्र उपलब्ध हैं। उसके बाद अब्दुल मलिक ने पीड़ित की कंपनी के बैंक खाते की जानकारी मांगी।