Arrested taking bribe : सैलरी कम पड़ रही थी क्या रिश्वत लेते गिरफ्तार ?

सैलरी कम पड़ रही थी क्या? कैथल( हरियाणा )पुलिस के SHO ने बेच दिया ईमान, 30000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- एसएचओ रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मारपीट का मामला निपटाने के मांगे 30 हजार
20,000 पहले ही ले चुका
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुहला थाने के एसएचओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि किसी मामले में एसएचओ ने 30 हजार रुपए की डिमांड की थी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज (शुक्रवार को) गुहला थाना एसएचओ रामपाल को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट वरुण कंसल (PWD XEN) की निगरानी में हुई है। बताया जाता है कि मारपीट का मामला कैंसिल करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। एसएचओ पहले ही 20 हजार रुपए ले चुका था।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home