Arvind Kejriwal : गुजरात पुल हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, BJP सरकार पर भी साधा निशाना

- गुजरात पुल हादसे:- को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ऐसी लापरवाही और भ्रष्टाचार की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. इस दुर्घटना के ज़िम्मेदार चाहे कितने भी प्रभावशाली और रसूखदार लोग क्यों न हों, उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.आम आदमी पार्टी ने गुजरात के महीसागर नदी पर बने पुल के गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत अन्य बड़े नेताओं ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए इसकी गहन जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि गुजरात में बार-बार हो रहे ऐसे हादसों पर रोक लग सके.आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हुआ
- यह हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. लेकिन इस समय एक अहम सवाल भी पूछना ज़रूरी है.अरविंद केजरीवाल गुजरात में पुल ढहने की घटना को शोक जताया है और कहा गुजरात में हुआ ये हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ पिछले 30 सालों से गुजरात की सत्ता में बैठी BJP क्या ये बताएगी कि बार-बार ऐसे घटिया और जानलेवा पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, जो भरभराकर गिर जाते हैं? सत्ता के संरक्षण में हो रही इस लापरवाही और भ्रष्टाचार की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती हैं
बीजेपी की सत्ता पर भी किया हमला
- आम आदमी पार्टी के इन नेताओं ने इसी के साथ प्रदेश में बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के 30 साल हो चुके हैं, यहां की शासन व्यवस्था भ्रष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी क्या यह बताएगी कि बार-बार ऐसे घटिया और जानलेवा पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं?
- आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि गुजरात में भाजपा का तथाकथित विकास मॉडल फिर गिर गया. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल बीच से टूटा, कई गाड़िया नदी में गिर गईं. बीते दिनों मोरबी पुल हादसा हो या राजकोट अग्निकांड या फिर सूरत का तक्षशिला हादसा, हर बार भाजपा की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने सैकड़ों मासूमों की जान ली है.
सरकार हादसे की जिम्मेदारी ले- आप
- आप के वरिष्ठ नेता व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने कहा कि वडोदरा जिले के पादरा में एक बड़ा हादसा हुआ है. वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल टूट गया है और कई वाहन नदी में गिर गए हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे घटनास्थल पर पहुंचें और बचाव अभियान में सहयोग करें.
- ईशुदान गढ़वी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि 23 में से एक पुल ढह गया और सरकार इतने लोगों की मौत के बाद भी अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार छुपा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार हमारे राज्य के हैं और हमारे परिवार हैं. भाजपा सरकार को ऐसे हादसों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)