Awarded : पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया ?

जीत हासिल करने के लिए जीवन में ठोकर लगना भी जरूरी- कर्नल टीपी त्यागी
-पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया
- गाजियाबाद। 20 अप्रैल को भारतीय डाक विभाग व फ्लैट ओनर फेडरेशन की संयुक्त तत्वावधान में पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को 4 मई को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर सुपरिटेंडेंट डाक विभाग भूर सिंह मीणा व विशिष्ट अतिथि ऋषि कुमार शर्मा पूर्व उपसचिव हिन्दी एकेडमी दिल्ली सरकार व जी डी गोएन्का के निदेशक अवि गोयल रहे। मंच संचालन फ्लैट ओनर फेडरेशन राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने किया।

- पत्र लेखन प्रतियोगिता में दो वर्गों कक्षा 6 से कक्षा 8 में प्रथम तृषा, ए.के. चिल्ड्रन स्कूल, द्वितीय स्वमित, सेंट जोसेफ स्कूल, तृतीया वान्या, त्यागी डीपीएस राजनगर रहे। वहीं दूसरे वर्ग कक्षा 9 से 12 तक में प्रथम भाव्यांशी द्विवेदी, ए.के. चिल्ड्रन स्कूल, द्वितीय वदीक्षा चौधरी, जीडी गोयंका स्कूल व तृतीय प्रणव सिंह, आनंद डीपीएस तथा लावण्या माहेश्वरी, अर्वाचीन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रहे। बच्चों को पारितोषिक फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी व डाक विभाग से सीनियर सुपरीटेंडेंट भूर सिंह मीणा द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने विजेताओ को पुरुस्कृत करते हुये कहा कि केवल जीत से शिखर तक नहीं पहुंचा जा सकता वहाँ पहुँचने के लिए ठोकर जरूरी है।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुमन लता, डॉ राजीव श्रीवास्तव संरक्षक, वरिष्ठ नागरिक मंच से शरद सिंघल, अनिल गुप्ता, मृदुल महेश, वरुण त्यागी, नीतिका शुक्ला, अरुण शुक्ला, चिंकी शर्मा, रश्मि चौहान ललित गुप्ता, विपिन त्यागी राजेश मिश्रा, डॉ दर्शना अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home