Awareness campaign : श्री रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज टीबी जागरूकता अभियान ?

- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 300 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत व जिलाधिकारी श्री रविंद्र सिंह के मार्गदर्शनानुसार पुनः आज दिनांक 19/04/25 प्रातः8 बजे टीबी जागरूकता अभियान, चिकनपॉक्स बचाव महाभियान,हीट वेव बचाव,नशामुक्ति व जल संरक्षण जागरूकता अभियान कोटेश्वर इंटर कॉलेज रमवा में चलाया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं व अध्यापकों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है।सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया,साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया।साथ ही यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं

- और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं।फिर डॉ अनुराग द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत वाटर बेल लगाने,अनावश्यक जल व्यर्थ न बहाने,आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर गृहकार्य में लेने हेतु जागरूक किया गया,साथ ही हीट वेव से बचाव हेतु दोपहर में निकलने से बचने,सिर में कपड़ा या टोपी लगाने,पानी खूब पीने तथा खाली पेट न रहने की सलाह दी व नशे से सम्बंधित वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी।डॉ अनुराग द्वारा विद्यालय के 1200 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।अंत में सभी बच्चों व अध्यापकों को टीबी मुक्त भारत के लिए,जल संरक्षण व नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।सभी बच्चे व अध्यापक टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे।इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संरक्षक महेंद्र शुक्ल,प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ल,प्रधानाचार्य डॉ उमाशंकर तिवारी,अध्यापक संजय तिवारी,रवींद्र द्विवेदी, अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home