Awareness in seminar : रेडक्रॉस की रक्तदान गोष्ठी में जागरूकता, स्वास्थ्य लाभ और सहयोग की बातें हुईं

- आज दिनाँक 08/07/25 को दोपहर 3 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में नई तहसील सभागार में तहसील के सभी कानूनगो,लेखपाल,कर्मचारियों के मध्य रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में मुख्य अतिथि अर्चना अग्निहोत्री उपजिलाधिकारी सदर,विशिष्ट अतिथि अमरेश कुमार तहसीलदार उपस्थित रहे।गोष्ठी में चेयरमैन डॉ अनुराग ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है और एक रक्तदान से हम चार जिंदगी एक साथ बचा सकते हैं।डॉ अभिषेक सिंह ब्लडबैंक चिकित्साधिकारी ने कहा कि पुरुष व स्त्री सभी रक्तदान कर सकते हैं तथा परीक्षण कर ही यदि हीमोग्लोबिन सही रहता है तभी रक्त लिया जाता है और सबसे आवश्यक यह बात है
- रक्तदान करने से हम स्वयं स्वस्थ होते हैं।डॉ अनुराग ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज जिनके परिजन नहीं होते हैं और धन की भी कमी होती है उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से रक्त निरन्तर उपलब्ध कराया जाता है।इस अवसर पर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ल संयोजक रक्तसंचरण समिति इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,बृजकिशोर,राजस्व निरीक्षक विवेक तिवारी,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, लालता प्रसाद यादव,अनामिका सिंह,रामआसरे विश्वकर्मा, यशपाण्डेय सहित सभी लेखपाल,कानूनगो एवं सभी कर्मचारी व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home - News Editor- (Jyoti Parjapati)