Babli went to jail : पति की हत्या कर जेल गई बबली, वहां मिला आशिक, बाहर आकर ससुर को मारा

उत्तर प्रदेश:- के आगरा में एक सास ने अपनी ही बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. बहू पति की हत्या के आरोप में सवा पांच साल बाद जेल से बाहर आई थी. उसने जेल से बाहर आकर ससुर को मार डाला. इसमें उसके प्रेमी ने भी उसका साथ दिया. दोनों फिलहाल फरार है.
आगरा पुलिस को इन दिनों बबली नामक महिला की तलाश है.
- उस पर ससुर की हत्या का आरोप है. बबली की सास ने उसके खिलाफ तहरीर देकर FIR दर्ज करवाई है. सास ने पुलिस को बताया कि पहले बबली ने अपने पति को मार डाला. सवा पांच साल वो जेल में रही. वहां उसने नया बॉयफ्रेंड बनाया. फिर जब जेल से बाहर आई तो ससुर को मारकर भाग गई. पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के महल बादशाही का है. बुधवार रात को यहां एक महिला ने प्रेम संबंध में बाधक बने ससुर की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर डाली. फिर ससुर के शव को बाजरे के खेत में डाल दिया. सास की तहरीर पर पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.