Bakrid prayer : हापुड़ में किसान नेता ने पढ़ ली बिजली घर में बकरीद की नमाज ?

- हापुड़ में किसान नेता ने पढ़ ली बिजली घर में बकरीद की नमाज, फिर उसके साथ पुलिस ने ये क्या कर डाला
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक मुस्लिम किसान ने बिजली घर में बकरीद पर नमाज पढ़ ली. बिजली घर में नमाज पढ़ने को लेकर अब वह बुरी तरह से फंस चुका है. दरअसल बिजली घर में नमाज पढ़ने वाली वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस ने फौरन आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. अब पुलिस मुस्लिम किसान के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैदरअसल ये पूरा मामला हापुड़ से सिंभावली से सामने आया है. यहां स्थित बिजली घर में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा धरना दिया जा रहा था. किसानों द्वारा विद्युत पोलों को जल्द सही करवाए जाने, आपूर्ति को समय में शुरू करने जैसी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा थाइसी बीच भारतीय किसान यूनियन के एक मुस्लिम नेता ने बिजली विभाग में ही बकरीद की नमाज पढ़ ली. नमाज पढ़ते हुए उनका ये वीडियो वहां किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दियावीडियो वायरल होते ही अपर अभियंता एई की ओर से सिंभावली थाने में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, कार्यकर्ता कुंवर खुशनुद, मनव्वर अली, नौशाद, फैजान अब्बासी आदि के अलावा अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2) (अवैध तरीके से समूह में इकठ्ठा होना), 121 (1) सरकारी कार्य में बाधा डालना, 351 (2), 351 (3) में एफआईआर दर्ज कराई गई
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home