Bangladeshi left from Vadodara : अमेरिका स्टाइल में गुजरात से डिपोर्ट किए गए 250 अवैध बांग्लादेशी, वडोदरा से रवाना हुआ विशेष विमान

- अहमदाबाद/वडोदरा: गुजरात सरकार ने अमेरिका की तर्ज पर राज्य में पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को डिपोर्ट किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच वडोदरा से एक विशेष विमान में तमाम अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया गया। पिछले दिनों राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध बांग्लादेशी अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा समेत राज्य के तमाम हिस्सों से पकड़े गए थे। इसके बाद राज्य के गृह मंत्रालय ने केंद्रीय एजेंसियों से मिलकर इन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इस पूरी कार्रवाई को एटीएस की देखरेख में किया गया।गुजरात पुलिस का अमेरिकी शैली में बांग्लादेशियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया पूरी की।
Bangladeshi left from Vadodara: अमेरिका स्टाइल में गुजरात से डिपोर्ट किए गए 250 अवैध बांग्लादेशी, वडोदरा से रवाना हुआ विशेष विमान ? - रस्सी से बांधे गए अवैध बांग्लादेशी
रस्सी से बंधी बस से बांग्लादेशियों को विशेष विमान में बिठाया गया। वायुसेना के विशेष विमान से 250 बांग्लादेशियों को वडोदरा से वापस भेजा गया। इससे पहले वडोदरा से 300 से अधिक घुसपैठियों को वापस भेजा गया था। इस बार डिपोर्ट किए जाने के विजुअल भी सामने आए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पूरे देश में एक अभियान चला था। तब सूरत और अहमदाबाद के साथ वडोदरा और दूसरे शहरों में संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच की गई थी। इनमें काफी बांग्लादेशी प्रवासी शामिल थे। जो आधे-अधूरे दस्तावेजों के साथ गुजरात में रह रहे थे। तब राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा था कि सरकार इन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी करके वापस भेजेगी। - मिनी बांग्लादेश’ पर चला था बुलडोजर
अवैध बांग्लादेशियों पर गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा एक्शन हुआ था। अहमदाबाद शहर पुलिस ने सीपी जीएस मलिक की अगुवाई में चंडोला तलाब को अतिमक्रमण मुक्त कराया था। इस स्थान पर काफी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों के रहने की पुष्टि हुई थी। इसके चलते पुलिस ने एएमसी के सहयोग से मिनी बांग्लादेश को जमींदोज करके बेशकीमती जमीन खाली करवाई थी। चंडोला झील के पास अवैध निर्माणों पर दो फेज में कार्रवाई की गई थी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)