Be careful of new method of robbing members: (मेंबर को लूटने का नया तरीका सावधान रहे)

Be careful of new method of robbing members: (मेंबर को लूटने का नया तरीका सावधान रहे) जयपुर: ‘1 कॉल करनी है, Please मोबाइल देंगे’, ऐसे लोगों से मांगता फोन, मिलते ही लगा देता दौड़, फिर…
Aug 04, 2024 | 10:27 AM

जयपुर: राजस्थान के जयपुर से चोर की ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. चोर लोगों से अपनी मदद के लिए उनका मोबाइल मांगता था. राहगीरों में से जो भी उस पर भरोसा कर लेते चोर उनको अपना शिकार बनाता था. मोबाइल देने पर चोर कुछ ही समय में उसे लेकर मौके से फरार हो जाया करता.

Be careful of new method of robbing members: (मेंबर को लूटने का नया तरीका सावधान रहे)

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है: आरोपी के पास से पुलिस ने 86 हजार रुपए, लूट के मोबाइल, बाइक बरामद किए हैं. आरोपी इस तरह के मामले में पहले भी पकड़ा जा चुका है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. शिकायत मिलने पर जब पुलिस ने अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो खुलासा हुआ कि सभी जगहों पर चोरी करने वाला एक ही चोर है.

Be careful of new method of robbing members: (मेंबर को लूटने का नया तरीका सावधान रहे)

मोबाइल से बैंक अकाउंट को खाली करता: चोर स्नैचिंग में मिलने वाले मोबाइल के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट को भी खाली कर देता. ऑनलाइन पेमेंट् की सारी डीटेल्स को फोन से निकालकर चोर ऐसा करता था. एक मोबाइल से आरोपी ने 88 हजार रुपए निकाल लिए. आरोपी का नाम घनश्याम बैरावा है, वो शिवदासपुर का रहने वाला है. आरोपी 24 साल का है.

बात करते-करते भाग जाता:

चोर सड़क पर आते-जाते लोगों से मदद मांगता था. वो लोगों से कहता था कि उसे एक जगह जरूरी काम से फोन करना है. उसका मोबाइल कहीं गुम हो गया है. ऐसे में जो लोग उसे अपना फोन दे देते वो बात करते-करते फोन को लेकर मौके से फरार हो जाता था. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि चोर काफी समय से चोरी किया करता है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिले सबूतों के आधार पर युवक आदतन चोर है.

Check Also

थाना जफराबाद पुलिस ने धारा 333/74/351(3) बीएनएस धारा 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

रिपोर्टर एहतेशाम खान *थाना जफराबाद पुलिस ने धारा 333/74/351(3) बीएनएस धारा 7/8 पाक्सो एक्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *