Became the first woman DG : सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं ?

Became the first woman DG : सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं

Became the first woman DG : सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं
Became the first woman DG : सोनाली मिश्रा RPF की पहली महिला DG बनीं

 

  • सोनाली मिश्रा IPS:  वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे RPF महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी। इनका कार्यकाल 31 अक्टूबर 2026 सेवानिवृत्ति तक रहेगा मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे बोर्ड के रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही सोनाली मिश्रा अब भारत के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं। बता दें कि इस समय आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव हैं। अब सोनाली मिश्रा उनकी जगह यह पदभार ग्रहण करेंगी। बता दें कि मनोज यादव 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद सोनाली मिश्रा यह पदभार संभालेंगी और 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी तथा आरपीएफ की महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगी।

जानिए कौन हैं सोनाली मिश्रा?

  • जानकारी दे दें कि सोनाली मिश्रा मध्य प्रदेश कैडर की जानी-मानी आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी निष्पक्ष कार्यशैली से अलग पहचान बना रखी है। अब उन्हें मोदी सरकार की ओर से यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोनाली मिश्रा की पहचान एक प्रोफेशनल, अनुशासित और परिणामोन्मुख अफसर के रूप में होती है। अब तक सोनाली मिश्रा ने लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस, नक्सल ऑपरेशन और कई अन्य अहम विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बीएसएफ में एडीजी पद पर रहते हुए भारत-पाक सीमा की सुरक्षा को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पहली बार होगा ऐसा

  • जानकारी दे दें कि रेलवे सुरक्षा बल, जिसे आरपीएफ के नाम से जाना जाता है, भारत का एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। यह बल रेलवे की संपत्तियों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। ज़्यादातर समय इस महत्वपूर्ण सुरक्षा बल की कमान पुरुष अधिकारियों के हाथ में रही है। ऐसे में अब सोनाली मिश्रा भारत की पहली आरपीएफ महानिदेशक बनने जा रही हैं। हालांकि इससे पहले कई आईपीएस महिला अधिकारियों ने सीआरपीएफ, बीएसएफ या सीआईएसएफ जैसे बलों में महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, लेकिन पहली बार आरपीएफ जैसे रेलवे केंद्रित बल में किसी महिला का डीजी बनना एक बड़ी उपलब्धि है।

 

Check Also

Sarvan mas ko sakushal:संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान

Sarvan mas ko sakushal:संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Sarvan mas ko sakushal:संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *