Big Action : सरसावा थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की बड़ी कार्रवाई ?

सरसावा थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की बड़ी कार्रवाई।
सहारनपुर। सरसावा पुलिस ने हाईवे पर पशुओ का कंकाल रखकर हाईवे जाम करने व जनता मे भृम फैलाकर माहौल बिगाड़ने के आरोपी को किया गिरफ्तार।
मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी विशू सिंह काम्बोज उर्फ सैंकी पुत्र जसवंत सिंह काम्बोज निवासी राधा गोपाल नगर नुमाईश कैम्प थाना कोतवाली नगर सहारनपुर को किया है गिरफ्तार।
आरोपी को अपने साथियों सहित मिलकर पुराने मृत पशुओ के सिर के कंकाल अम्बाला हाईवे बोन्सा पुलिया के निकट रखकर हाईवे को जाम करने, पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने, जनता मे वैमनश्यता फैलाने एवं धर्म मूल वंश के बीच शत्रुता फैलाने के उद्देश्य से हाईवे पर जाम लगाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्ज़े डण्डे व मृत पशुओ के सिर के कंकाल भी बरामद हुए बरामद। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हए न्यायालय के समक्ष किया गया है पेश।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home