Big action : थाना बेहट,थाना गंगौह,थाना बड़गांव,थाना फतेहपुर,थाना देवबंद एवम थाना नागल प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

थाना बेहट,थाना गंगौह,थाना बड़गांव,थाना फतेहपुर,थाना देवबंद एवम थाना नागल प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
थाना बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,अपराधियों पर चल रही है,धड़ाधड़ कार्रवाई
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे मे किया मोटर साइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण,दुपहिया वाहनो के कट-फटे पार्टस के साथ 3 वाहन चोर गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,50 लाख की नाजायज स्मेक,नकदी,मोबाइल फोन एवम बाईक के साथ नशा तस्कर गिरफतार
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश,एक नाजायज चाकू भी हुआ बरामद
पकड़ा गया दिलशाद उर्फ लोधू पहले भी धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम एवम 2/3 गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है,जिसकी पुलिस को भी काफी समय से तलाश थी
थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एक का शांतिभंग में किया चालान
थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली 9 अलग-अलग पुलिस टीमों ने पकड़े 23 शातिर वारंटी,सभी को भेजा जेल
इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम ने पकड़ा तमंचा धारी बदमाश,एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद
थाना नागल प्रभारी सतपाल भाटी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, महिला से मोबाइल लूटने वाले 3 शातिर लूटेरे गिरफ्तार,बाईक व मोबाइल फोन बरामद
- सहारनपुर:-
शहर से लेकर देहात तक दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे,लोगों की नाक में दम करने वाले तीन वाहन चोरों को आज बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए दुपहिया वाहनों के कटे फटे बेइंतहा पार्टस किए बरामद।आपको बता दें,कि गांव असलमपुर बरथा निवासी विकास ने कल 17-5-2025 मे थाना बेहट में एक तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात वाहन चोरों पर उसकी बाईक चोरी करने का आरोप लगाया था।चैकिंग से लोटे जैसे यह मामला इंस्पेक्टर सुबे सिंह के संज्ञान में आया,तो उन्होंने दो पुलिस टीमों का गठन कर इन वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।आज बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अमित यादव एवम भूपेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए इन तीनों शातिर वाहन चोरों गोरव पुत्र किरणपाल व सुरेश कुमार पुत्र चन्द्रभान सिंह दोनों ही निवासी ग्राम दाऊदपुरा तथा अंकित पुत्र पल्टूराम उर्फ पिंटूराम निवासी घान्नाखंडी देहात कोतवाली को कलसिया नहर रेलिंग पुल के पास से चेकिंग के दौरान काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिनकी निशानदेही पर बेइंतहा दुपहिया वाहनों के कटे हुए पार्टस भी बरामद किए गए।आपको यह भी बता दें,कि इस वाहन चोर गिरोह के यह तीनों सदस्य कटे-फटे पार्टस को कबाड़ियों में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते थे,जिनका आज बेहट पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया।और यही नहीं इनके पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटनाओं में एक बार फिर ब्रेक लग सकता है।इसके अलावा नशा तस्करी करने वालो पर दबाकर शिकंजा कस उन्हें जेल भेजने वाले थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बाईक से स्मेक की तस्करी करने वाले एक स्मेक तस्कर महसूब पुत्र रियासत निवासी हमजागढ को लगभग 50 लाख रूपए की अवैध स्मेक के साथ चौंना चौक से हमजागढ की और जाने वाले रास्ते कस्बा गंगौह से गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे मोके से 503 ग्राम अवैध स्मेक,तस्करी की घटना में प्रयुक्त बाईक,दो मोबाइल फोन एवम 1200 रूपए नकद बरामद किए गए। - इस नशा कारोबारी को पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।जिसका खुलासा आज एक बाइट के माध्यम से एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी किया गया।इसके अलावा थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी,हितेश कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल अमित कुमार, विकास कुमार,रिशीपाल एवम होमगार्ड सतीश कुमार के सहयोग से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले अपराध की दुनिया के बादशाह धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दिलशाद उर्फ लोधू पुत्र ताहिर निवासी अम्बेहटा शेख को बेलडा नहर पर बनी पुलिया से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद किया गया।आपको बता दें,कि पकड़ा गया यह बदमाश धारा 3/5/8 गौवध-अधिनीयम एवम 2/3 गैंगस्टर एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है।
- इसके अतिरिक्त थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए एक व्यक्ति कार्तिक उर्फ भूरा पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम हलवाना का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली 9 अलग-अलग पुलिस टीमो उपनिरीक्षक विकास चारण,रणवीर सिंह,जितेन्द्र कुमार,केपी सिंह,विमल सैनी,विपिन शर्मा,संजय यादव,हेमंत भारती एवम राकेश पंवार ने अपनें अपने सहयोगी दलों के सहयोग से बार बार दी गई दबिशो के दौरान 23 शातिर वारंटियों फैसल पुत्र नौशाद,नरेंद्र पुत्र तोता राम,लोकेश पुत्र अशोक,बाबूराम पुत्र मंगलू,ईनाम पुत्र तुफैल,नईम पुत्र खुर्शीद,शकील कबाड़ी पुत्र हनीफ,नईम पुत्र इसरार,मोनू पुत्र देशराज,मुनेश पुत्र सत्यपाल,रेखा पत्नी राजवीर,लाल्ली पत्नी घसीटा,नरेंद्र पुत्र सिवा सिंह, राहुल उर्फ दीपक पुत्र जयसिंह राणा,अमित कुमार पुत्र नरेश उर्फ गोटी, राजवीर पुत्र हरचंद,वसीम पुत्र सालों,मुनीर उर्फ मुनीफ उर्फ नौएंट्री पुत्र हनीफ,प्रवेज पुत्र मौसम अली,मैहरजमा पुत्र मौसम अली,अक्षय शर्मा उर्फ शान देवबंदी पुत्र सुभाष शर्मा,विपिन उर्फ पोपीन पुत्र रमेश एवम साबीर पुत्र जाबीर को किया गिरफतार।
- इसके अलावा इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास चारण ने अपनी एक बडी पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान मकबरा रोड से एक तमंचा धारी बदमाश इनाम पुत्र तुफैल निवासी ग्राम भन्हेडा खास को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना नागल प्रभारी सतपाल सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बीरबल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से स्कुटी सवार महिला से मोबाइल छिनैती की घटना का मात्र 12 घंटे में खुलासा करते हुए तीन शातिर लूटेरों रितिक पुत्र धर्मेन्द्र,सलाउद्दीन पुत्र शमशाद एवम बंदर उर्फ अहकाम पुत्र शमशाद तीनों ही निवासी ग्राम मीरपुर मोहनपुर को एजाज राणा के फार्म हाऊस के पास नल्हेडा बुडढाखेडा रोड से किया गिरफतार।जिनके पास से लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाईक व मोबाइल फोन भी किया बरामद।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home