Big action : थाना चिलकाना,थाना गागलहेडी,थाना फतेहपुर,थाना बेहट,थाना मण्डी,थाना कुतुबशेर,थाना नानौता,थाना जनकपुरी एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई ?

थाना चिलकाना,थाना गागलहेडी,थाना फतेहपुर,थाना बेहट,थाना मण्डी,थाना कुतुबशेर,थाना नानौता,थाना जनकपुरी एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर
थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,नशा तस्कर गिरफतार
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर को किया गिरफतार,1200 NPXALPRAZOLAM की नशीली गोलियां बरामद
पकड़ा गया यह नशा तस्कर सावेज उर्फ लालू पहले भी धारा 11 पशु क्रूरता/चोरी जैसे जघन्य मामलो में जेल जा चुका है,जिस पर 2/3 गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई हो चुकी है
थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और,4 बडे नशा तस्कर गिरफतार
थानाध्यक्ष विनोद कुमार की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़े बड़े अपराधिक इतिहास वाले स्मेक तस्कर,38 ग्राम अवैध स्मेक बरामद
थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर,2 ट्राली एवम नकदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई दो शातिर वारंटी हुए गिरफ्तार
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,2 नशा तस्कर गिरफतार,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,2 शातिर चोर,चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी
इंस्पेक्टर बीनू सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर नशा तस्कर,15 ग्राम अवैध स्मेक बरामद,अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
इंस्पेक्टर बीनू सिंह की ही पुलिस टीम ने पकड़ा चाकू धारी बदमाश,नाजायज चाकू हुआ बरामद
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर नशा तस्कर,200 ग्राम नाजायज चरस बरामद
थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा एक चरस कारोबारी,150 ग्राम अवैध चरस बरामद
थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी धारा 138 एनआई एक्ट/125-3 सीआरपीसी के मामले के 4 शातिर वारंटियों को किया गिरफतार
कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
- सहारनपुर:-
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक बडा नशा कारोबारी।जिसके पास से 1200 नशीली गोलियां भी बरामद की गई।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अंकित कुमार अपने सहयोगी दल के साथ हर रोज की तरह गस्त/चेकिंग पर थे,जैसे ही यह पुलिस टीम गस्त करते करते कच्चा दुमझैडा की और जाने वाले रोड पर पहुंची,तो सामने से आ रहे एक संदिग्ध को देख जैसे ही पुलिस टीम ने आवाज देकर रूकने का इशारा किया,तो यह संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया,जिसके पास NPXALPRAZOLAM की 1200 नशे की गोलियां देख पुलिस टीम भी हैरान हो गई।और यही नही इसके अपराधिक इतिहास की बात की जाए तो यह नशा कारोबारी सावेज उर्फ लालू पुत्र इमरान निवासी कस्बा चिलकाना पहले भी पशु क्रूरता/चोरी जैसे बड़े अपराधो में जेल जा चुका है।और यही नहीं इस नशा कारोबारी पर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई हो चुकी है।पकड़ा गया यह नशा कारोबारी सस्ते दामों में नशीली गोलियां खरीदकर महंगे दामों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेता था।जबकि थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार,अतुल कुमार एवम रविकांत गिरी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सन्नी तेवतिया, सुनील कुमार,कांस्टेबल नरदेव एवम रंजीत मेहरा के साथ चैकिंग के दौरान हरियाबांस हाईवे पुल के नीचे से 4 बडे नशा तस्करों अब्दुल शमी उर्फ गुड्डू पुत्र सलीम निवासी ग्राम मांडेबांस,कासिफ पुत्र मौहम्मद इकराम निवासी गली नम्बर 14 मण्डी समिति रोड,पीर वाली गली थाना मण्डी,सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम हरौडा मुस्तकम एवम हिमांशु वालिया पुत्र सुखपाल वालिया निवासी ग्राम कोलकी कला को नाजायज स्मेक के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही चारों नशा तस्कर पुल की और भागने लगे जिनका पीछा करते हुए जांबाज पुलिस टीम ने इनकी चारों और से घेराबंदी कर धर दबोचा,जिनके पास लाखों रुपए की 38 ग्राम अवैध स्मेक देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।पकड़े गए चारों नशा तस्कर पहले भी रेप/एनडीपीएस एक्ट/चोरी/आबकारी अधिनियम एवम बलवे जैसी घटनाओं में जेल जा चुके हैं।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शेषपाल सिंह, विजयपाल सिंह एवम अनिल तेवतिया ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ किया चोरी की घटना का सफल अनावरण। - चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर,2 ट्रालियां एवम नकदी के साथ एक शातिर चोर हुआ गिरफ्तार।आपको बता दें,कि सैय्यद माजरा निवासी वादी जावैद हुसैन,चमारीखेडा निवासी बाबूराम एवम गांव रेडी मुस्तकम निवासी फतेह सिंह ने अपनी अपनी तहरीर थानाध्यक्ष सचिन पूनिया को देते हुए किसी अज्ञात चोर पर उनकी जनरेटर,अल्टीनेटर व ट्रालियां चोरी करने का आरोप लगाया था।जिस मामले को थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने गम्भीरता से लेते हुए तीन अलग अलग पुलिस टीमों का गठन कर इस अज्ञात चोर की तलाश में लगा दी।पुलिस टीमों ने भी उक्त चोरी के मामलो तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए गस्त/चैकिंग के दौरान इस चोर शाहरुख पुत्र मोहतसीम निवासी रेडी मुस्तकम को छुटमलपुर तिराहे के पास से पकड़ा लिया।जिसकी निशानदेही पर चोरी की 2 ट्रालियां,8500 रूपए नकद एवम चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर भी बरामद किया गया।जबकि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों रविन्द्र पुत्र दलवीर एवम सुबोध पुत्र सुमेर चंद दोनों ही निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार व अरविंद तोमर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बेहट गंदेवडा मार्ग स्थित नहर पटरी से 2 शातिर नशा तस्करो राशिद पुत्र नाजर निवासी ग्राम जैतपुर खुर्द एवम राशिद पुत्र जीजूद्दीन निवासी ग्राम गंदेवड को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ उस समय पकड़ा,जब यह दोनो चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव चलने लगे,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन दोनों को नाजायज स्मेक के साथ धर दबोचा।इसके अलावा थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार एवम अरविंद तोमर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ किया चोरी की घटना का ज़ोरदार खुलासा।जिसमें दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि थाने में दर्ज चोरी के मुकद्दमे के बाद ही इंस्पेक्टर सुबे सिंह के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान इन दोनों शातिर चोरों वासिद पुत्र नियामुल एवम नवाब पुत्र शौकत दोनों ही निवासी गांव पाजराना को पाजराना नदी स्थित लिपटीस के बाग के पास से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से चोरी का सामान लोहे का घन,लोहे की बड़ी सुम्भी,चाबी पाने मय टूल बाॅक्स,ब्रेकर मशीन एवम एक बेटरा बरामद किया गया।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान कमेला रोड स्थित हाजी सईद के गोदाम के पास से एक स्मेक तस्कर उस्मान उर्फ जोजो पुत्र इस्लाम निवासी कमेला कालोनी गली नम्बर 3 को घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।जिसके पास मौके से 15 ग्राम अवैध स्मेक हुई बरामद।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया
- यह नशा तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट/आर्म्स एक्ट/आबकारी अधिनियम एवम अन्य जघन्य अपराधो में जेल जा चुका है।इसके अलावा इंस्पेक्टर बीनू सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान मीट मार्केट वाली गली शाहबेलोल से एक चाकू धारी बदमाश सलमान पुत्र सलीम निवासी नयाबांस मानकमऊ थाना कुतुबशेर को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवम कृष्ण कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान नहर किनारे शमशान घाट के सामने स्थित मानकमऊ से एक बड़े चरस कारोबारी को उस समय गिरफ्तार किया,जब यह बड़ा चरस कारोबारी चेकिंग करती पुलिस टीम को देख शमशान घाट की और भागने लगा,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इस चरस कारोबारी की चारों और से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके पास मौके से 200 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया यह शातिर नशा तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।जबकि थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान कुतुबपुर रजवाहे की पटरी के पास एक चरस कारोबारी आलिम उर्फ बाबा पुत्र मुंशी निवासी ग्राम सीजूड को चरस के साथ उस समय पकड़ा,जब यह नशा कारोबारी पुलिस टीम को देखते रजवाहे की पटरी के पीछे छुप गया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसे वहीं से ही पकड़ लिया।
- जिसके पास से पुलिस टीम ने 150 ग्राम नाजायज चरस बरामद की।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर रणपाल सिंह,विजय सिंह,अजय कसाना एवं आशीष कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 138 एनआई एक्ट एवम 125-3 सीआरपीसी मामले के 4 शातिर वारंटियों राजेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी बाजोरिया रोड निकट एसबीडी अस्पताल,शरद मयूर पुत्र स्व,केसरी लाल निवासी देहरादून रोड जनकनगर,भंवर सिंह पुत्र हरिश चंद निवासी जनता रोड रविदास मंदिर के पास वाली गली चकहरेटी एवम गुलजार पुत्र इंतजार निवासी माहीपुरा को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विवेक कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुहेल पुत्र साहिल उर्फ महमूद निवासी मौहल्ला नवाब गंज कांटा बाट वाली गली निकट हाकिम हड्डी वाला को,किया गिरफतार
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home