Big action : थाना फतेहपुर,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना गागलहेडी,थाना देवबंद,कोतवाली नगर एवम थाना नकुड प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई ?

Big action : थाना फतेहपुर,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना गागलहेडी,थाना देवबंद,कोतवाली नगर एवम थाना नकुड प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई ?

Big action : थाना फतेहपुर,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना गागलहेडी,थाना देवबंद,कोतवाली नगर एवम थाना नकुड प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई ?
Big action : थाना फतेहपुर,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना गागलहेडी,थाना देवबंद,कोतवाली नगर एवम थाना नकुड प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई ?

थाना फतेहपुर,थाना गंगौह,थाना मण्डी,थाना सरसावा,थाना नानौता,थाना गागलहेडी,थाना देवबंद,कोतवाली नगर एवम थाना नकुड प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते

एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर

थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को 3 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने खंडहर नुमा मकान की घेराबंदी कर पकड़ा एक शातिर नशा तस्कर,80 ग्राम अवेध चरस एवम नकदी हुई बरामद

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,एक और नशा तस्कर 215 ग्राम अवैध चरस के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की तीसरी बडी कार्रवाई,मारपीट की घटना को अंजाम देने वाला फरार अभियुक्त गिरफतार

थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,1 शातिर नशा तस्कर गिरफतार

इंस्पेक्टर गंगौह पीयूष की पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने घेराबंदी के दौरान पकड़ा एक बडा स्मेक तस्कर,20 ग्राम अवैध स्मेक बरामद

थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को भी 3 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

इंस्पेक्टर बीनू सिंह की पुलिस टीम की स्मेक तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार,अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला

इंस्पेक्टर बीनू सिंह की ही पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,दहेज हत्याकांड में फरार 3 हत्याभियुक्त पुल खुमरान से गिरफ्तार

इंस्पेक्टर बीनू सिंह की पुलिस टीम की तीसरी बड़ी कार्रवाई,धारा 82 सीआरपीसी/138 एनआई एक्ट मामले का शातिर वारंटी गिरफ्तार

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ा एक तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद

थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,बेशुमार चोरी की ज्वेलरी व नकदी के साथ 1 शातिर चोर गिरफ्तार

थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला हुआ गिरफ्तार

थानाध्यक्ष विनोद कुमार की पुलिस टीम को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी,1 शातिर चोर चोरी के इन्वर्टर व नोटों की मालाओं के साथ गिरफ्तार

थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने भी किया चोरी की घटना का ज़ोरदार खुलासा,चोरी का सामान एवम नकदी बरामद

कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार

थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी

  • सहारनपुर/
    इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते एवम एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा एवम शुभम चौधरी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ गस्त/चैकिंग के दौरान छुटमलपुर कट स्थित खंडहर नुमा मकान से एक शातिर नशा तस्कर रिहान पुत्र गुफरान उर्फ फाना निवासी फतेहपुर भादो को अवैध चरस एवम नकदी के साथ उस समय गिरफ्तार किया,जब पुलिस टीम को अपनी और आता देख रिहान ने भागने का प्रयास किया,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इस खंडहर नुमा मकान को ही घेरकर इस नशा तस्कर को पकड़ लिया।जिसके पास मोके से 80 ग्राम अवैध चरस एवम 580 रूपए नकद बरामद किए गए।इसके अलावा थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव एवम शेषपाल सिंह ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान बिजली घर से आगे नर्सरी की और जाने वाले रास्ते स्थित एक टीनशेड नुमा कमरे से अवैध चरस की बिक्री एवम तस्करी कर रहे एक और नशा कारोबारी इकरार पुत्र इसराइल निवासी फतेहपुर भादो को उस समय पकड़ा जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही इकरार ने भी भागने की कौशिश की,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इस टीनशेड नुमा कमरे की चारो और से घेराबंदी करते हुए इस नशा तस्कर कै पकड़ लिया।जिसके पास मौके से 215 ग्राम अवेध चरस बरामद की गई।इसके अलावा थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तीसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मारपीट की घटना में फरार चल रहे एक अभियुक्त बिट्टू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव बुडढा खेडा पुंडीर को गांव बुडढा खेडा पुंडीर के पास से ही गिरफ्तार किया।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज गस्त/चेकिंग के दौरान मौहल्ला सराय पानी की टंकी के पास से उस समय एक नशा तस्कर को अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,जब अपनी और पुलिस टीम को आता देख यह नशा तस्कर अकरम पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला इलाहीबख्श कस्बा गंगौह पानी की टंकी के पास स्थित दीवार के पीछे जा छुपा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इस नशा तस्कर को घेरकर वहीं से ही धर दबोचा।जिसके पास से 20 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई।
  • जबकि थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने अपनी सहयोगी टीम हेड कांस्टेबल गुलनवाज एवम विनीत कुमार के साथ गस्त/चैकिंग के दौरान सड़क पुख्ता पर सरकारी कमेला स्थित हाजी शहीद के गोदाम के पास एक स्मेक तस्कर आकिल उर्फ अनिल पुत्र हनीफ निवासी सिराज कालोनी खाताखेडी को उस समय अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही यह नशा कारोबारी उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए इस नशा कारोबारी को धर दबोचा।जिसके पास मोके से 15 ग्राम नाजायज स्मेक बरामद की गई।आपको यह भी बता दें,कि उक्त नशा तस्कर आकिल उर्फ हनीफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट/आर्म्स एक्ट एवम आबकारी अधिनियम जैसे बडे मामलों में 8 बार जेल जा चुका है।और यही नहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेंद्र भडाना ने ही आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ थाना मण्डी में पंजीकृत दहेज हत्याकांड के मुकदमे में फरार चल रहे तीन हत्याभियुक्तो कल्लू पुत्र वाहिद,नदीम पुत्र कल्लू एवम शहजाद पत्नी कल्लू तीनों ही निवासी सिराज कालोनी खाताखेडी को पुल खुमरान से उस समय पकड़ा,जब यह तीनों शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे,लेकिन जांबाज पुलिस टीम ने इनकी घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर बीनू सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने ही अपनी पुलिस टीम के सहयोग से धारा 82 सीआरपीसी/138 एनआई एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी शमशेर अली पुत्र गुल मौहम्मद निवासी मदन पुरी कालोनी को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव बुढेडा से शमशान घाट की और जाने वाले रास्ते से एक तमंचा धारी बदमाश अमन पुत्र महावीर निवासी ग्राम झबीरन को घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया।जिसके पास मौके से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।आपको बता दें,कि यह तमंचा धारी बदमाश लोगों देशी तमंचा दिखाकर डराने धमकाने का काम किया करता था,जिसे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने पकड लिया।इसके अलावा थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी किया चोरी की घटना का सफल अनावरण। पुलिस ने एक शातिर चोर से बेइंतहा ज्वेलरी एवम नकदी बरामद की।आपको बता दें,कि एक चोरी के मामले के पंजीकृत मुकदमे के बाद थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन कर इस शातिर चोर के पीछे लगा दी।पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह एवम लोकेश कुमार ने भी इस चोरी की घटना से पर्दा उठाते हुए एक शातिर चोर नदीम उर्फ रांझा पुत्र सलीम उर्फ धारा निवासी बुंदूगढ को सहारनपुर देहली रोड से बुंदूगढ की और जाने वाले रास्ते से घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जिसके कब्जे मौके से 1 सोने की लोंग,1 जोड़ी पाजेब,5 अंगुठी चांदी की व 1720 रूपए नकद बरामद किए गए।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ एवम पोक्सो एक्ट के मामले में चेकिंग के दौरान ग्राम उग्राहु से एक अभियुक्त इसरार उर्फ भूरा शेख पुत्र जरीफ निवासी ग्राम उग्राहु को किया गिरफतार।पकड़ा गया अभियुक्त इसरार उर्फ भूरा शेख पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है।इसके अलावा थानाध्यक्ष विनोद कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान हरियाबांस हाईवे पुल के किनारे कच्चे रास्ते एक शातिर चोर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
  • जिस चोर शाहरुख उर्फ सुन्डी पुत्र सईद निवासी रोशन कालोनी क़स्बा एवम थाना देवबंद के कब्जे से एक इन्वर्टर व नोटों की मालाएं बरामद की।जिसका अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।जबकि थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक केपी सिंह व विमल सैनी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों द्वारा एक माध्यमिक विधालय को चोरी का निशाना बनाने वालों वाले तीनों ही शातिर चोरो न नईम पुत्र शमीम,उस्मान पुत्र पप्पू उर्फ शमीम एवम फरमान पुत्र पप्पू उर्फ शमीम तीनों ही निवासी कस्बा देवबंद को चैकिंग के दौरान देवबंद बड़गांव रोड स्थित गांव लबकरी के पास से गिरफ्तार किया गया।जिनके पास चोरी का घरेलू सामान तथा 4700 रूपए नकद बरामद किए गए।जबकि कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रचित यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी शमशाद पुत्र इकबाल निवासी नवाब का किला निकट विजय टाकिज को दबिश के दौरान किया गिरफतार।जबकि थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवम् चौधरी ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुनील उर्फ पिका पुत्र जयपाल निवासी कस्बा नकुड को छापेमारी के दौरान किया गिरफतार।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार ?

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार ?

Busted, three arrested : ब्रेकिंग न्यूज़  STF की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *