Big Preparation : हापुड़ के हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर ने कांवड़ यात्रा को लेकर कर रहे हैं बड़ी तैयारी

- हापुड़ जनपद के सभी थाना प्रभारियों में आशीष कुमार पुंडीर एक ऐसा नाम है जिसे शिव भक्त ही नहीं आम नागरिक भी अच्छे से जानते हैं हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर ने आस्था की कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारी की है जो सबसे अलग दर्शाती है अबकी बार थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने गोमुख एवं हरिद्वार से जल लेकर आने वाले सभी कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखने का फैसला लिया है जगह-जगह रोड पर कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए
- सी सी टी वी कैमरे जिनसे कांवड़ियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा अब से पहले भी हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर चर्चाओं में रहे हैं कावड़ियों सहित आम नागरिकों का भी खूब मन जीत चुके है सावन के महीने में आस्था की कांवड़ को लेकर भोले भक्तों का विशेष ध्यान रखते हैं आशीष कुमार पुंडीर पहले ही अपनी टीम के साथ तैयारियां पूरी कर चुके हैं कावड़ियों को ठहरने का भी विशेष इंतजाम भी किया गया है जगह-जगह पुलिस रहेंगी तैनात।। आपका अपना
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)
Get started with Aviator India app in 2 minutes