birth anniversary : स्वतंत्रता सेनानी बापू स्मारक इन्टर कालेज नाऊ सांडा के संस्थापक स्वर्गीय जयराम वर्मा जी की जयंती ?

- आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को पूर्वांचल के गांधी ,स्वतंत्रता सेनानी,पूर्व कृषि मंत्री जयराम वर्मा बापू स्मारक इन्टर कालेज नाऊ सांडा के संस्थापक स्वर्गीय जयराम वर्मा जी की जयंती जयराम वर्मा बापू स्मारक इन्टर कालेज नाऊ सांडा के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर वर्मा (साधू वर्मा) ने श्री वर्मा जी के ईमानदारी इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का मन्दिर स्थापित करने से तमाम विभागों में विद्यालय का नाम रोशन करने आदि व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ,विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती ऊषा वर्मा जी ने विद्यालय की प्रगति और विद्यालय परिवार के हर दुःख सुख में खड़ी रहने की बात की साथ ही साथ विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात की।

- इस शुभ अवसर पर श्रीमती दीप्ति वर्मा,वैभव वर्मा ,पंकज वर्मा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दयानन्द वर्मा प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य चक्रधारी वर्मा, ओम प्रकाश,गुरु प्रसाद ,विद्यालय के प्रधानाचार्य डा विजय कुमार ने विद्यालय में जयंती समारोह में आए सभी अतितियों के प्रति आभार प्रकट किया।विद्यालय परिवार के राम कमल,ऊषा वर्मा,बृजेश कुमार वर्मा,सुनील वर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन वर्मा,शिव पुजारी,अमरेश,सुरेन्द्र कुमार,हरिश्चंद्र, मो अकरम,मंजीत,दिलीप,शिव पूजन, ओम प्रकाश,आदि आदि सहित सैकड़ों लोगों ने विद्यालय में स्थापित जयराम वर्मा जी के मूर्ति पर माला पहना कर अपना श्रद्धांजलि देकर उनको नमन किया।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/homea