गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए बलजीत और इमरान को शनिवार को जेल भेज दिया। एसओ मुंडाली राम गोपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपित शौकीन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।