By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

  • आज मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ हिमांशु गौतम द्वारा ग्राम जसरूप नगर में संचालित गौशाला एवं विकासखंड हापुड़ का निरीक्षण किया गया। गौशाला के निरीक्षण में निर्देश दिए गए की सभी गोवंशों को समय से चारा उपलब्ध कराया जाए। परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए सभी अभिलेखों का उचित प्रकार से रखरखाव किया जाए तथा पशुओं का समय पर टीकाकरण कराया जाए। गौशाला में एक पशु जख्मी पाया गया जिसका चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था। उन्होंने गौ संचालक को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए गौ स्थल में पानी का भराव ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक हापुड़ का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह समस्त योजनाओं को सुचारू रूप से किर्यांवित करें जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनका कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा समय-समय पर पर्यवेक्षक द्वारा निर्माण कार्य पर जाकर जांच भी की जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्र लोगों को योजना का लाभ अवश्य मिले कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण
By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

  • सोमवार को खंड विकास अधिकारी गुगरापुर निरंजन त्रिवेदी ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ठंडक के दौरान बचाव को लेकर हुए इंतजाम की जानकारी ली। बाद में किसी भी स्तर पर खामियां मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। ब्लॉक क्षेत्र स्थित चियासर गांव की गोशाला में औचक निरीक्षण के दौरान गायें मिलीं। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी और प्रधान को निर्देशित किया कि ठंड से जानवर की मृत्यु न होने पाए। पशु चिकित्सक को निर्देशित किया कि समस्त पशुओं की टैगिंग करा दी जाए। गोशाला में किसी प्रकार से चारा की कमी न होने पाए। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी और पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।
By The Chief Development Officer:
By The Chief Development Officer:

By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

  • हापुड़। एडीएम संदीप कुमार ने बुधवार को खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अधिकारी व दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी अधिकारी सुबह कार्यालयाें में नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण आमजन की समस्याओं का समाधान समय से नहीं हो रहा है। यहां तक कि बाहरी व्यक्ति कार्यालयों में काम कर रहे हैं। इससे आमजन का उत्पीड़न भी हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए शासन के निर्देश पर लगातार जिले में सरकारी कार्यालयों का सुबह के समय औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को एडीएम संदीप कुमार ने खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिशन सक्सेना, सहायक विकास अधिकारी निकुंज त्यागी, बीटी रजनीश कुमार व बीओ अंजू चौधरी अनुपस्थित मिले। हालांकि, कोई प्राइवेट कर्मी कार्यालय में नहीं मिला। इसकी रिपोर्ट एडीएम ने डीएम को सौंपी थी। जिस पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने चारों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही इसे दर्शाता है, यह माना भी है। तीन दिन के अंदर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण भी देना होगा। इस संबंध में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि औचक निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई थी। जिलाधिकारी ने स्वयं चारों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण
By The Chief Development Officer: ब्लॉक हापुड़ तथा जसरूप नगर गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

 

मनचले ने मेरा रेट पूछा, क्‍या यही है UP

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *