Came to participate : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे ?

Came to participate : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे ?

Came to participate : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे ?
Came to participate : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे ?

मुख्यमंत्री योगी ने नवविवाहित 1001 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, कहा- जौनपुर के इमरती को मिल गया है जीआई टैग

  • जौनपुर :-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे।
    मौके पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व जिलाधिकारी ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसका बाद टीडी कॉलेज के छात्र- छत्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई।
    इस दौरान खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि एक बार आग्रह पर मुख्यमंत्री महोत्सव में आए और उन्होंने प्रमाणित किया कि गरीबों के लिए हमेशा खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सभी तबके को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर सबका विकास किया है। गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार हमेशा तत्पर है। अब तक यहां 12 हजार आवास मुहैया कराया गया है।
    सीएम योगी ने अपना संबोधन सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों और दूर- दराज से आए लोगों के स्वागत का संदेश देते हुए किया।
Came to participate : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे ?
Came to participate : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर महोत्सव के सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे ?
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से ह्रदय से अभिनंदन। इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला। कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने दिया। सभी को सिलिंडर दिया गया। जैसे- जैसे लोग पंजीकरण कराएंगे लाभ मिलता जाएगा। कहा कि विकास बहुत महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर गरीब, युवा, किसान और महिला को सभी लाभ दे रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हो या सामूहिक विवाह हो मंगल कामना के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। सरकार हमेशा आपके साथ है। कहा पहले लोग मजाक उड़ाते थे, आज जौनपुर के कार्यक्रम तक प्रदेश में चार लाख विवाह करा चुके हैं। यह समाज की आवश्यता थी कि कोई बेटी बिन ब्याही न रहे। सरकार ने सबका हाथ थमा दिया। सीएम योगी ने कहा आज जौनपुर में आया हूं। यहां का इतिहास है यहां की इमरती। इमरती को भी अब जीआई टैग मिल गया है। कोई मेहमान आए तो इमरती ही गिफ्ट कीजिए।
  • उसकी मिठास हमेशा उसके जीवन में घुली रहेगी। जौनपुर का इत्र और यहां की दरी दीजिए। सीएम योगी ने कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं। यहां की सड़के, लटकते तार, सीवर सभी समस्याओं का समाधान होगा। मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजिए। मुंगरा बादशाहपुर में बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण चल रहा है। जौनपुर किसी से पीछे नहीं है। जफराबाद फ्लाईओवर हो या फोरलेन का कार्य हो सब तेजी से चल रहा है। जौनपुर मिर्जापुर के बीच बाईपास बन रहा है। 17 पुल अकेले जौनपुर को मिले हैं। सीएम ने कहा कि सेतुओं की तरह सामूहिक विवाह दो परिवारों को जोड़ने का कार्य है। यहां के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करने आया हूं। महाकुंभ को लेकर सीएम ने कहा कि कोई सोचा था कि 60 करोड़ लोग महाकुंभ में आएंगे, लोग हंसते थे। पूरी नकारात्मकता फैलाई गई। जिसकी जैसी दृष्टि होगी उसे वैसे ही सृष्टि दिखेगी। टीम ने बताया कि लोग नकारात्मकता फैला रहे, मैंने बोला था कि यही कार्यक्रम को सफल बनाएगा। 66.30 करोड़ श्रद्धांलुओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत से जोड़ने का काम किया। कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य, लालजी सिंह जैसा वैज्ञानिक, कीर्ति सिंह, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, रवि किशन यहीं से हैं। रवि किशन को दूसरी बार सांसद बनाया। सीएम योगी ने कहा कि जौनपुर महोत्सव में 1000 से अधिक कलाकारों को मौका मिला।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Police Recruitment Exam : जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही ? 

Police Recruitment Exam : जौनपुर में तीन सगी बहनें एक साथ बनी सिपाही

अनदेखी खबर अभिषेक मौर्य संवाददाता जौनपुर Police Recruitment Exam : जौनपुर में तीन सगी बहनें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *