Campaign rally : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी ?

Campaign rally : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी ?

Campaign rally : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी ?
Campaign rally : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी ?

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी
एक माह तक चलेगा यह अभियान

  • आज दिनांक 01.07.2025 को.संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदया श्रीमती जे0 रीभा बांदा ने कलेक्ट्रेट परिसर में छात्रों, आशाओं एवं समस्त स्टाफ की रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया यह अभियान 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि संचारी रोग यथा मलेरिया, फाइलेरिया, डेगू, टी0बी0, कुष्ठ, डायरिया आदि वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियॉ है। यह रोग मच्छर, मक्खी, पशुओ एवं गंदगी के कारण फैलते है। जिन स्थानों पर जल जमाव, गंदगी, एवं कूडा जमा रहता है एवं साफ पानी पीने की लिये उपलबध नहीं होता है ऐसे स्थानों पर संचारी रोग फैलने की सम्भावना अधिक होती है।
    अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0एन0 प्रसाद ने बताया गया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु 13 सहयोगी विभागों द्वारा अभियान के अन्तर्गत समस्त जनमानस को रोगों से बचाव हेतु जागरूक करना, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, खुले में शौच न करना, शौच के बाद व खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोना, जल जमाव की परिस्थिति को समाप्त करना, घरेलू पात्रों में एक सप्ताह से अधिक पानी एकत्रित न होने देना, नियमित साफ सफाई करना, घर व घर के आस पास तथा नालियों से गंदगी एवं झाडी को हटाना , इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प का पानी पीने के लियें प्रयोग करना, यदि साफ पानी उपलब्ध न हो तो, पानी को उबालकर प्रयोग करने के बारे में जागरूक करना, प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन की गतिविधियां करना, शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना, क्लोरिनेशन डेमों, पेयजल उबालना के विषय में जागरूक करना, कृंतक ( चूहा, छछूदर ) नियंत्रण के प्रभावी एवं सुरक्षित उपाय बताना, पॉच साल से कम उम्र के बच्चो वाले घरों में आशा द्वारा ओ0आर0एस0 एवं जिंक का वितरण करना आदि निरोधात्मक कार्यवाही की जायेंगी।
Campaign rally : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी ?
Campaign rally : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली को जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने दिखाई झंडी ?
  • दस्तक अभियान जो कि दिनांक 11.07.2025 से 31.07.2025 तक चलेगा, जिसमें घर-घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घरों पर स्टीकर लगाये जायेगें, क्षय रोग (टी0बी0) के रोगियों का चिन्हिकरण कर लाइन लिस्ट बनायेगी, घरों पर जाकर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण करना, बुखार के केस चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्ट तैयार करना, बुखार के रोगियो को निकटतम चिकित्सालय पर सन्दर्भित करना, आई0 एल0 आई0 ( इन्फ्लुएंजा लाई इलनेस) रोगियों एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनायेगी साथ ही प्रत्येक घर पर जा कर समस्त जन मानस की आभा आई0डी0 बनाकर उपलब्ध करायेगी। एवं ओ0आर0एस0 तथा जिंक का वितरण करेंगी।
    उक्त कार्यक्रम में अपर चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एन0 प्रसाद, डा0 अजय कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0एन0 नामदेव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री दिनेश कुमार, एस0एम0ओ0 डब्ल्यू0एच0ओ0, डा0 वर्षा नायर, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, सहायक, मलेरिया अधिकारी श्री बिजय बहादुर, बायोलॅजिस्ट श्री अतुल कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार श्री प्रदीप कुमार, डा0एम0सी0 अवन्तिका, सीनियर एल0टी0 श्री वृज विहारी, मलेरिया निरीक्षक श्री राज कुमार, श्री परीक्षित द्विवेदी, श्री भानू प्रताप सिंह फाइलेरिया निरीक्षक श्री गोपाल यादव, श्री दिलीप कुमार, श्री सूरज खिरिया एवं समस्त मलेरिया स्टाफ , जिला समन्वयक श्री नागेन्द्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी कार्या0, एवं ं अर्बन आशाओं, आंगनवाडी कार्यकत्रियों तथा राजकीय इण्टर काजेल बांदा के छात्रों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।
    ‘‘दूर हो संचारी रोग,यदि मिले आप का सहयोग””

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Club World Cup: क्लब वर्ल्ड कप : गोंजालो के गोल ने रियल मैड्रिड को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

Club World Cup: क्लब वर्ल्ड कप : गोंजालो के गोल ने रियल मैड्रिड को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया ?

Club World Cup: क्लब वर्ल्ड कप : गोंजालो के गोल ने रियल मैड्रिड को क्वार्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *