अनदेखी खबर . आर.के. विश्वकर्मा संवाददाता सहारनपुर
Case Severity : करीब छः दिन पूर्व जनपद शामली के कस्बा कांधला से संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता ?
- शामली के कांधला से लापता हुए किशोरी की जान बचाते हुए भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने परिजनों को सौंपी, परिजनों ने संगठन का किया आभार व्यक्त
Case Severity : करीब छः दिन पूर्व जनपद शामली के कस्बा कांधला से संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता ?
- नागल। करीब छः दिन पूर्व जनपद शामली के कस्बा कांधला से संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हुई किशोरी को भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने किशोरी की जान बचाते हुए बुधवार सुबह कस्बे के रेलवे रोड स्थित संगठन की युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष कार्यालय पर लापता किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने सकुशल लड़की को गले लगाते हुए जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह हमेशा संगठन के कार्यकर्ताओ के7 ऋणी रहेंगे और सभी की आंखें नम हो गई। बताते चलें कि गत 30 नवंबर को कस्बा कांधला निवासी इमरान की करीब 16 वर्षीय पुत्री साहिबा संदिग्ध परिस्थितियों के चलते घर से लापता हो गई थी लड़के के पिता इमरान ने थाना कांधला पर एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी बेटी की गु मशुदगी दर्ज कराई थी और तभी से कांधला पुलिस लड़की की सकुशल बरामदगी को लेकर जांच पड़ताल कर रही थी
Case Severity : करीब छः दिन पूर्व जनपद शामली के कस्बा कांधला से संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता ?
- बताते हैं कि 30 नवंबर को क्षेत्र के गांव गांगनौली निवासी एवं भाकियू तोमर के कार्यकर्ता संजय कुमार की पत्नी राजबाला ट्रेन के द्वारा अपने मायके गाजियाबाद जा रही थी गाजियाबाद के गुलदार के निकट एक किशोरी ट्रेन से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी तभी राजबाला ने मामला गंभीरता से लेते हुए लड़की को समझाते हुए उसे एक मां का प्यार देते हुए अपने साथ वापस गांगनौली ले आई और उसके पति ने जिसकी सूचना अपने संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी को दी सौरभ त्यागी ने लड़की से उसका नाम पता पूछते हुए उसे परिजनों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया पर खबर चलाई जिसके माध्यम से परिजन कांधला पुलिस के माध्यम से बुधवार को कस्बे के जिला अध्यक्ष के कार्यालय पर पहुंचे जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी बेटी साहिबा को सभी कार्यकर्ताओं एवं परिजनों की मौजूदगी में उसके पिता इमरान के सपूर्द कर दिया। इस दौरान नीरज राणा, अलीम, सुंदरलाल, रॉबिन, शंकर त्यागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।