cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?

cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?

cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?
cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?

राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित

  • माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापु़ड़ के कुशल निर्देशन में आज माननीय डा० न्यायामूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्धाटन फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर, माँ सरस्वती की प्रतिमा का पुष्पार्चन तथा माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ० विदुषी सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़, श्री गुरप्रीत सिंह बावा पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़, श्री विपिन कुमार,अपर जिला जज-प्रथम, हापुड़ हनी गोयल अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, डा० ब्रह्मपाल सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, श्री उमाकान्त जिंदल,अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम),प्रथम, हापुड़, अपर जिला जज द्वितीय श्री ग्यानेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, हापुड़, श्रीमति मिताली गोविंद राव, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय द्वितीय, श्री विरेश चन्द्रा तथा समस्त न्यायालय के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण, श्री लक्ष्मी नारायण उपाला, रीजनल मैनेजर, बैंक आर ओ, केनरा बैंक हापुड़, श्री के.पी. सिंह, चीफ मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, श्री राजीव गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर, हापुड़ एवं श्री शीशपाल सिंह, मैनेजर केनरा बैंक हापुड़, बार अध्यक्ष,संजय कंसल व सचिव, विरेन्द्र सैनी एवं विद्वान अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारीगण तथा वादकारीगण उपस्थित रहें।
    माननीय डा० न्यायामूर्ति योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जो मामले निस्तारित होते है उसमें दोनों पक्षकारों की जीत होती है एवं किसी का नुकसान नहीं होता है व राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन किये जाने हेतु जनपद हापुड़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण एवं समस्त वादकारी व पत्रकार बन्धु का आभार व्यक्त किया गया। इसी क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश, हापुड़ द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण व पुलिसकर्मी द्वारा बहुत सहयोग किया गया है एवं जनपद हापुड़ के समस्त अधिवक्तागण द्वारा बहुत सहयोग किया जाता है।cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?
  • इस संबंध में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, हापुड़ हनी गोयल द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न न्यायालयों द्वारा 4630/- वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में माननीय जिला जज महोदय श्री मलखान सिंह द्वारा 11 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 2500/- रू० का सेटलमेंट किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़ डॉ० विदुषी सिंह द्वारा 54 वादों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 15 जोड़ों को सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु न्यायालय कक्ष से विदा किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हापुड़ श्री गुरप्रीत सिंह बावा द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,31,95,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर जिला जज प्रथम, हापुड श्री विपिन कुमार द्वितीय द्वारा 298 वादों का निस्तारण किया गया एवं 2,000/-रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष (एससी/एसटी)अधिनियम, श्री हनी गोयल द्वारा 7 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज विशेष पोक्सो अधिनियम, हापुड, श्री उमाकान्त जिन्दल द्वारा 06 वादों का निस्तारण किया गया एवं 20,000/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। श्री ग्यानेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज द्वितीय द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 500/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, मिताली गोविंद राव द्वारा 05 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 5,00/- रु० का अर्थदण्ड वसुल किया गया। श्री बिरेश चन्द्रा अपर जिला जज/एफ.टी.सी. द्वितीय द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा० ब्रह्मपाल सिंह द्वारा 2892 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 2,61,100/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (सी0डि0), प्रथम श्रीमती प्रीति मोगा द्वारा 13 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 1,00,77,44/- की बावत उतराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। सिविल जज (सी0डि0), द्वितीय, श्री रवि कुमार द्वारा 21 वादों का निस्तारण किया गया, मु० 23,70,492/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुनील शेखर द्वारा 328 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें मु० 10,50,000/- रूपये का सेटलमेंट एवं 1630/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (सी0डि0), एफ.टी.सी, श्रीमति सौनाली रत्ना द्वारा 158 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 12,72,814/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं 13,080/- रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) प्रथम,श्रीमति बिंदिया भटनागर, द्वारा 14वादों का निस्तारण किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, प्रतिभा भाग्यश्री द्वारा 211 वादों का निस्तारण किया गया, मु० 2,94,800/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं मु० 9,500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय, हापुड श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा 8 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें मु० 6,00,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेश्वर श्रीमति वर्तिका सहलत द्वारा 130 वादों का निस्तारण किया गया एवं मु० 5,35,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं मु० 1470/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेश्वर श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती द्वारा 164 वादों का निस्तारण किया गया एवं जिसमें मु० 2,00,000/- रूपये का सेटलमेंट किया गया एवं 14005/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय धौलाना श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ द्वारा 66 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 3010/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्रीमति प्रगति द्वारा 76 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल अंकन 700/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। अपर सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय, हापुड श्री दीपक गौतम द्वारा 76 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 5,70,000/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 3800/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) त्वरित न्यायालय प्रथम, श्रीमति आभा द्वारा 39वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 22,01,794/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 7500/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज (जू०डि०) त्वरित न्यायालय, द्वितीय श्रीमति नेहा चौधरी द्वारा 27 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 6,79,100/- रु० का सेटलमेंट किया गया एवं 7000/- रु० का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?
cases were resolved : राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 137876 मामले हुए निस्तारित ?
  • मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डा० ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकार जनपद हापुड़ के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 4630 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें कुल 2,70,60,739/- रुपये का सेटलमेंट किया गया एवं विभिन्न बैंकों द्वारा नियत वादों में से विभिन्न प्रकार के प्री-लिटिगेशन 349 वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर अकंन 2,22,90,000/- रूपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया जिसमें 1,79,56,000/- रुपये की धनराशि नगद प्राप्त हुई। जनपद के राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के 132897मामलों का निस्तारण किया गया।
    इस प्रकार जनपद में कुल 137876 (एक लाख सैतींस हजार आठ सौ छियत्तर) मामलों का निस्तारण कर अंकन 6,93,50,739/- रूपये (छः करोड़ तिरानवे लाख पचास हजार सात सौ उन्तालीस रु मात्र ) का सेटलमेंन्ट किया गया।
    मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डा० ब्रह्मपाल सिंह ने लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक, पुलिस व बैंक अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण का आभार व्यक्त किया।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे फंस गए थे वहां ?

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे फंस गए थे वहां ?

Back to Indians : दूसरे देशों से भारतीयों को वापस ला रही सरकार, जानें कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *