Celebrated with gaiety : हनुमान प्रकटोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया ?

हनुमान प्रकटोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया, भगवान श्रीराम और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को रात्रि जागरण भी हुआ..
- बिहारीगढ़:- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे स्थित ग्राम टांडा मानसिंह के बालाजी मंदिर में हनुमान प्रकटोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। यहां बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार कर विगत 7 अप्रैल को मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से भगवान श्रीराम और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है। इसी अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पंकज काम्बोज व भूपेंद्र सिंह जस्सर सहित वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद दिलशाद मलिक को ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर परिसर तक लाया गया और पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात रात्रि जागरण भी हुआ जिसमें ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ ने रातभर बालाजी का गुणगान सुनकर धर्म लाभ उठाया। मन्दिर के पुजारी बोबी राठौर की तरफ से मंदिर परिसर को बिजली की जगमगाती लड़ियां लगाकर सुंदर तरीके से सजाया गया है। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से खनन कारोबारी सोनू राणा, गुड्डू पंडित, प्रधान मुकेश सैनी, अजय काम्बोज, त्रिलोक सिंह राठौर, अन्वेश काम्बोज, भूपेंद्र सिंह जस्सर, बबली काम्बोज, कमलसिंह राठौर, अभिषेक काम्बोज, सचिन कुमार, मोहसिन, अब्दुल सत्तार, सुलेमान सचिन राठौर, अश्वनी काम्बोज आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home