Celebrated with pomp : मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय द्वारा हिंदू नव वर्ष महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया ?

मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय द्वारा हिंदू नव वर्ष महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
- मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय पिलखुवा के तत्वाधान में विराट हिंदू नव वर्ष महोत्सव बड़े ही धूमधाम से गोयल रीजेंसी पिलखुवा में मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभु बंसल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पिलखवा रहे ।मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम उपस्थित जनसमूह द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया जो की एक अद्भुत था ।कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवयित्री बीना गोयल व विशाल कौशिक द्वारा किया गया कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुतियां दी उन सभी प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। जिन स्कूलों की प्रस्तुति मंच पर हुई उनमें सरस्वती शिशु मंदिर पिलखवा, अर्वाचीन इंटरनेशनल पिलखुआ, नटराज कला संगम, महा सरस्वती जूनियर हाई स्कूल, वेद क्रिएटिव पब्लिक स्कूल, के.एम. एस. इंटर कॉलेज द्वारा बच्चों की देशभक्ति व संस्कृति से उत्प्रोत सामूहिक प्रस्तुतियां दी, बच्चों की सभी प्रस्तुतियां देखते ही बनती थी। कार्यक्रम में नगर से आए अनेक विशिष्ट अतिथियों का मंच पर सम्मान किया गया। नव वर्ष महोत्सव में जादूगर वी सम्राट द्वारा ऐसी जादू की प्रस्तुतियां मंच पर प्रस्तुत की गई की उपस्थित जनसमूह स्तब्ध रह गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित युवाओं द्वारा डांडिया रास कर सभी का भरपूर मनोरंजन किया।कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल रहे।कार्यक्रम में विभु बंसल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,बी के मित्तल सी ए , सुरेश चंद्र, सुशील अग्रवाल, सुधीर गोयल, सुरेश चंद्र गुप्ता, कवि अशोक गोयल, डॉ वागीश दिनकर,विशाल कौशिक, बीना गोयल, सुशील सिंहल, राजपाल शर्मा, विनय कुमार, विपिन अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,अंकित गोयल, वीर सैन बंसल,तरुण बंसल, आशीष, राहुल ,प्रदीप सिंहल रहे आदि अनेक जन उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home