Chairs broken : बाराबंकी में अक्षरा सिंह के Live शो में हंगामा बेकाबू हुई भीड़, सैकड़ों कुर्सियां टूटीं

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित मौराणिक महादेवा धाम में चल रहे महोत्सव में शनिवार की रात हंगामा हो गया, जहां भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस दी. इस दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. रात करीब 10 बजे जैसे ही अक्षरा सिंह मंच पर आईं. उन्हीं देखते ही पंडाल में मौजूद फैंस एक्साइटेड हो गए और माहौल एकदम काबू से बाहर होने लगा.
महोत्सव समिति ने दर्शकों के लिए सैकड़ों कुर्सियां और अलग-अलग ब्लॉक बनाकर व्यवस्था की थी, लेकिन भीड़ की संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा पहुंच गई. लोग मंच के नजदीक जाने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे. कई युवा पंडाल के खंभों, रेलिंग और ऊपरी हिस्सों पर चढ़कर मोबाइल की फ्लैश लहराते हुए वीडियो बनाने लगे, जिससे सुरक्षा कर्मियों की चिंता बढ़ गई और भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया.
