Cheats Fund Board Lucknow : श्रीमान डिप्टी रजिस्टार चीट्स फंड मंडल लखनऊ ?

- आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को श्रीमान डिप्टी रजिस्टार चीट्स फंड मंडल लखनऊ के यहां अलग-अलग गुटों में बांटने के स्थान पर एक साथ एक ही मंच पर आकर लड़ेंगे कर्मचारी। गुड अति शीघ्र होगा बड़ा आंदोलन अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज के शोषण पूर्ण नीति व्यवहार भी की गई घोर निंदा शिक्षा निदेशक माध्यमिक 18 पार्क रोड लखनऊ कार्यालय में श्रीमान देवेंद्र शाश्वत परदेस सलाहकार नीरज पवार शीशपाल सिंह मुख्यमंत्री निवास कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री दर्शन में आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को प्रदेश एवं शासन स्तर की प्रमुख मांगो का ज्ञापन एवं अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रयागराज के तानाशाही व्यवहार की भी शिकायत की गई श्रीमान डिप्टी रजिस्टार चीट्स फंड मंडल लखनऊ विकास दीप एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के यहां सभी पक्ष इकट्ठा हुए जिसमें श्रीमान डेप्युटी रजिस्टार मंडल लखनऊ द्वारा कार्य की अधिकता होने के कारण अगली तारीख सुनवाई हेतु 23 अप्रैल 2025 निर्धारित की है साथ ही एक पक्ष को छोड़कर सभी के द्वारा एकजुट होकर कर्मचारी हित में कार्य करने पर सहमति श्रीमान देवेंद्र शाश्वत प्रदेश सलाहकार द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर अपनी सहमति व्यक्त की साथ ही भविष्य में कार्य योजना बनने पर सहमति बनी श्रीमान आलोक चौहान श्रीमान राजेंद्र चौधरी श्रीमान संतोष सिंह श्रीमान संतोष कुमार श्रीमान नीरज पवार श्रीमान शिव बहादुर यादव श्रीमान राजकुमार श्रीवास्तव श्रीमान शीशपाल सिंह आदि साथियों में अपने भावनाओं को व्यक्त किया गया
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home