Checkpoints blown up : पाकिस्तान में तबाही, भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं ?

Checkpoints blown up : पाकिस्तान में तबाही, भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं ?

Checkpoints blown up : पाकिस्तान में तबाही, भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं ?
Checkpoints blown up : पाकिस्तान में तबाही, भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं ?

पाकिस्तान में तबाही, भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं

पाकिस्तान की ओर से हुई मिसाइल और ड्रोन हमले के जवाब में भारत ने जबरदस्त पलटवार करते हुए नूर खान, मुरीद, रफीकी और रहीम यार खान एयरबेस पर धावा बोला।
LOC पर भी पाक की चौकियों और लॉन्चपैड्स को नेस्तनाबूद कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से कई पाकिस्तानी सैन्य ढांचे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

इसके अलावा भारत ने चिनाब नदी पर बने डैम के पांचवें गेट को खोल दिया है।

  • भारत ने शुक्रवार रात श्रीनगर हवाई अड्डे सहित देश के उत्तर और पश्चिम में 26 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए ताजा ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया. सूत्रों ने बताया कि शनिवार तड़के भारतीय हवाई हमलों में पाकिस्तान के कम से कम चार एयरबेसों को निशाना बनाया गया. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.
  • देश के 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक अस्थायी रोक : डीजीसीए
    देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में श्रीनगर एवं अमृतसर सहित 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी गयी है. विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी है. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात कई शहरों को निशाना बनाया. इस बार उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक को निशाना बनाया गया. सरकार ने कहा कि इस्लामाबाद ने बृहस्पतिवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के अपने असफल प्रयास में लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 स्थानों पर तुर्की के 300 से 400 ड्रोन दागे. सेना ने कहा, “उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं.”
  • पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
  • पाकिस्तान ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।
  • पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि हमारे पास भारत को जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
  • इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है। इसके बाद PM शहबाज शरीफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेने वाली कमिटी की बैठक बुलाई है।

पाकिस्तान का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा

  • आदमपुर, उधमपुर, पठानकोट, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को निशाना बनाया
  • आदमपुर में भारत के एयरडिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट किया
  • राजौरी में मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला
  • ब्रिगेड हेडक्वार्टर- KG टॉप को निशाना बनाया
  • सप्लाई डिपो- उरी को तबाह किया
  • देहरंग्यारी में आर्टिलरी पॉजिशन पर अटैक
  • पंजाब के ब्यास में ब्रह्मोस स्टोरेज फैसिलिटी को नष्ट किया
  • भारत के इलेक्ट्रिक ग्रिड को निशाना बनाया, 70% ग्रिड ठप

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Make students aware : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में किया छात्र-छात्राओं को जागरूक ?

Make students aware : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में किया छात्र-छात्राओं को जागरूक ?

Make students aware : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में किया छात्र-छात्राओं को जागरूक ? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *