जिला संवाददाता एहतेशाम खान
Chhatra police: अनुभवात्मक अधिगम (एसपीईएल) कार्यक्रम का शुभारंभ

- आज दिनांक- 22.02.2025 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में एस.पी.ई.एल कार्यशाला का आयोजन सभागार, पुलिस लाइन जौनपुर में हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ श्री आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर एवं डॉ.अवधेश कुमार मौर्य, जिला नोडल अधिकारी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक, श्री आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस न्याय प्रणाली आपकी सुरक्षा के लिए है, इसकी जानकारी को जन-जन तक पहुंच कर निर्भय एवं जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग कीजिए। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष, डिजिटल क्राइम ब्रांच प्रभारी, महिला हेल्पलाइन प्रभारी, सड़क सुरक्षा प्रभारी इत्यादि उपस्थित रहें।
Chhatra police: अनुभवात्मक अधिगम (एसपीईएल) कार्यक्रम का शुभारंभ

- प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान छात्र एवं छात्राओं को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, विशेष अपराध संबंधित अधिनियम, आधुनिक पुलिस कार्य प्रणाली, 1930 साइबर हेल्प लाइन,महिला मिशन शक्ति,1090 वूमेन पावर लाइन,181 वूमेन हेल्प,112 पुलिस इमरजेंसी सेवा इत्यादि के बारे में संबंधित प्रभारियों द्वारा दी गई। नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने
Chhatra police: अनुभवात्मक अधिगम (एसपीईएल) कार्यक्रम का शुभारंभ

- सभी को सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा जागरूकता के लिए शपथ दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार सिंह एवं राजन पासवान ने किया एवं धन्यवाद डॉ0 सोमारू राम प्रजापति, एन.एस.एस. प्रभारी जलालपुर महाविद्यालय जौनपुर ने किया। इस अवसर पर श्री अरुण कुमार राय, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती ज्योति, सुशील कुमार मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दीपा सिंह, गोल्डी प्रतिमा इत्यादि के साथ बड़ी तादाद में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home