Chief Minister Nayab Singh : हरियाणा में अब 22 नहीं 23 जिले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, राज्य को मिला ये नया जिला ?

Chief Minister Nayab Singh : हरियाणा में अब 22 नहीं 23 जिले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, राज्य को मिला ये नया जिला

Chief Minister Nayab Singh : हरियाणा में अब 22 नहीं 23 जिले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, राज्य को मिला ये नया जिला ?
Chief Minister Nayab Singh : हरियाणा में अब 22 नहीं 23 जिले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, राज्य को मिला ये नया जिला ?

हरियाणा राज्य में अब 22 नहीं 23 जिलें होंगे.

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 23वें जिले का ऐलान हांसी में किया. एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि आज मैं हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं.
  • सीएम के बयान के बाद जल्दी ही हांसी को जिला बनाने की अधिसूचना जारी की जाएगी. नया जिला बनने के बाद हिसार जिले में दो तहसली हिसार और बरवाला होंगे जबकि हांसी जिले में हांसी और नारनौंद तहसील होंगे.
  • हांसी विकास रैली में सीएम सैनी ने यह ऐलान किया. सीएम ने कहा कि मैं आज हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं. सीएम के इस ऐलान के बाद ही सभा में मौजूद लोगों ने इसका खुले दिल से स्वागत किया है.

हांसी में पहले से है पुलिस अधीक्षक का दफ्तर

  • बता दें हांसी को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी कि इसको जिला घोषित किया जाए. दरअसल, हांसी में पुलिस अधीक्षक का दफ्तर पहले से ही है. अब जिले की घोषणा के साथ ही यहां जिला मुख्यालय और जिलाधिकारी का भी दफ्तर होगा.
  • बताया गया कि भिवानी जिलान्तर्गत बवानी खेड़ा के कुछ गांव भी हांसी में शामिल किए जाएंगे. ये गांव एक ओर जहां बिवानी जिला मुख्यालय से 30-40 किलोमीटर की दूरी पर हैं तो वहीं हांसी के जिला बनने से इन ग्रामीण क्षेत्रों की दूरी जिला कलेक्ट्रेट से सिर्फ 15-17 किलोमीटर रह जाएगी.
Chief Minister Nayab Singh : हरियाणा में अब 22 नहीं 23 जिले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, राज्य को मिला ये नया जिला ?
Chief Minister Nayab Singh : हरियाणा में अब 22 नहीं 23 जिले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, राज्य को मिला ये नया जिला ?

2016 में रखा गया था प्रस्ताव

  • हांसी पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बता दें हांसी हरियाणा राज्य के हिसार जिले में एक नगर परिषद और विधानसभा क्षेत्र है. यह हिसार से 26 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. हांसी में पुरातात्विक महत्व की कई महत्वपूर्ण इमारतें हैं.
  • वर्ष 2016 में, हरियाणा सरकार ने हिसार जिले से नया हांसी जिला बनाने का प्रस्ताव रखा और 19 अप्रैल .2017 को पुलिस जिला हांसी अस्तित्व में आया था.
  • हांसी में कई मशहूर ऐतिहासिक जगहें हैं इसमें बरसी गेट, काली देवी मंदिर, जैन और बौद्ध विरासत, पृथ्वीराज चौहान का किला, चार कुतुब शामिल है.

Check Also

The suspects have been taken into custody : अमरोहा में कोर्ट कर्मचारी राशिद की हत्या, पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया ?

The suspects have been taken into custody : अमरोहा में कोर्ट कर्मचारी राशिद की हत्या, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *