Chief Minister reached Bhatail Gaushala: आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में भी नंदी महाराज की हो रही है दुर्दशा ?
- हापुड़ नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही आपके सामने जनपद हापुड़ थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ रोड संजय बिहार कालोनी पार्क में सुबह 11:00 बजे एक नंदी महाराज गंभीर रूप से घायल था जो चलने से असमर्थ था जिसकी सूचना जिला सचिव आकाश बैनीवाल को मिली सूचना मिलने के बाद जिलासचिव आकाश बैनीवाल ने राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिला संगठन मंत्री उमेश कश्यप को सूचना दीगंभीर रूप से घायल नंदी महाराज की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए

Chief Minister reached Bhatail Gaushala: आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में भी नंदी महाराज की हो रही है दुर्दशा ?
- जिला संगठन मंत्री उमेश कश्यप अपने 15 कार्यकर्ता मौके पर भेजे उमेश कश्यप ने हापुड नगर पालिका परिषद के चीफ आवेश चौधरी को मामले से अवगत कराया एवं पशुपालन विभाग को सूचना दी पशुपालन विभाग ने तत्काल उपचार करा लेकिन 2 घंटे बाद भी नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा समाधान नहीं किया गया

- इसके बाद उमेश कश्यप ने तत्काल गौ रक्षक जिला अध्यक्ष मोहित चौधरी को सूचना दी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं गौ रक्षकजिला अध्यक्ष मोहित चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले से हापुड़ सदर एसडीएम इला प्रकाश को अवगत करवाया गौ रक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि 3 घंटे बाद नगर पालिका के चीफ आवेश की आंख खुली उसके बाद नंदी महाराज को 3 घंटे की कड़ी मसकत से भटैल गौशाला पहुंचाया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार में भी नंदी महाराज की हो रही है दुर्दशा आखिर इसका जिम्मेदार कोन जिला संगठन मंत्री उमेश गौ सेवक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home