Clashes among devotees : खाटू श्याम जी में दुकानदार और श्रद्धालुओं में मारपीट

- नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर जिले में मौजूद बाबा खाटू श्याम का दर्शन करने हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस धार्मिक नगरी में हर पल बाबा खाटू श्याम के भक्त हर्षोल्लास में घूमते नजर आते हैं। हालांकि, इसी बीच सीकर में एक शर्मसार करने वाली घटना घटी है। दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने श्रद्धालु से की मारपीट, बीच सड़क पर लाठी डंडों से की मारपीट, श्रद्धालुओं के साथ जमकर हुई मारपीट, घटना का वीडियो भी वायरल, आज बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे थे श्रद्धालु, दुकानदार ने बाहर निकालने के लिए बोला तो हुई बहस, इसके बाद श्रद्धालुओं को जमकर पीटा
- दरअसल, शहर में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग एक-दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे। यह घटना श्याम कुंड के पास घटी। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जा घुसे।
क्यों हुआ विवाद?
- श्रद्धालुओं ने दावा किया कि बारिश की वजह से कुछ समय के लिए दुकान में खड़े थे। इसी बीच दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट तक पहुंच गई। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई में महिला और बच्चे भी घायल हो गए। महिलाओं के मंगलसूत्र, सोने की चैन और बालियां भी छीनी गईं।
Clashes among devotees : खाटू श्याम जी में दुकानदार और श्रद्धालुओं में मारपीट ?
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
- इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो गई।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)