अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Cleanliness is a service: मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्वबोधन में अपील की गयी कि हम सभी लोगों का दायित्व ?
- ‘स्वच्छता ही सेवा 2024‘‘ के अन्तर्गत आज दिनांक 2 अक्टूबर,2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं मा0 पूर्व प्रधानमंत्री, श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर ‘स्वच्छ भारत दिवस‘ के रूप में मनाने हेतु विकास भवन, हापुड़ के सभागार में भव्य रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता मा0 विधायक, सदर विधान सभा, हापुड़ श्री विजयपाल आढ़ती द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि का पद श्री भारतभूषण पर्यावरणविद के द्वारा सुशोभित किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदय हापुड़ के संरक्षतत्व में सम्पन्न कराया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा 17 सितम्बर, से 02 अक्टूबर,2024 के अन्तर्गत सफाई कार्यो में जन भागेदारी, गन्दे स्थानों का चिन्हीकरण कर साफ करना एवं सफाई मित्रों के सुरक्षा शिविर आयोजित कराने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानगणों, सचिव, ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक, एवं सफाई मित्रांं, खण्ड प्रेरकों को प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट करके मा0विधायक जी, मा0 मुख्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। https://andekhikhabar.com/mahatma-gandhi/
Cleanliness is a service: मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्वबोधन में अपील की गयी कि हम सभी लोगों का दायित्व ?
- उक्त ‘स्वच्छता ही सेवा‘ कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विकास खण्डों के श्री अमित कुमार सहायक विकास अधिकारी-(पं0) गढ़मुक्तेश्वर, एवं श्री शिवम् पान्ड्ेय सहायक विकास अधिकारी-(पं0) सिम्भावली को भी सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के साथ टी0बी0 मुक्त घोषित की गई जनपद की 05 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जनपद की 17 मेधावी बालिकाओं को भी पुरूस्कार स्वरूप अंकन 5000.00 रूपये का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर मा0 विधायक जी के द्वारा बालिकाओं को सम्मानित कराया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्वबोधन में अपील की गयी कि हम सभी लोगों का दायित्व है कि कचरा फैलाकर प्रकृति का स्वरूप न स्वयं बिगाडें न किसी ओर को बिगाडने दें। https://andekhikhabar.com/ravana-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%96%e0%a5%80/
Cleanliness is a service: मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्वबोधन में अपील की गयी कि हम सभी लोगों का दायित्व ?
- अपने अध्यक्षीय उद्वबोधन में मा0 विधायक जी द्वारा अपील की गई कि सफाई का कार्य करने वाले व्यक्ति हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण एवं सम्मानीय हैं। सफाई का कार्य किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी न होकर यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। अतः सभी को इस जिम्मेदारी को उठाने को आगे आना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी हापुड़ एवं परियोजना निदेशक, हापुड़ जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी हापुड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी हापुड़, जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड़, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छता के लिए सभी को आगे बढकर कार्य करने की अपील के साथ सभी का अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।