इस संबंध में निरीक्षक साबिर अली की ओर से आदर्श मंडी थाना पुलिस को आरोपित लिपिक के खिलाफ तहरीर दी गई। थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह राकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी सीतापुर रोड लखनऊ का निवासी है, और शामली सीएमओ कार्यालय में स्टोर कीपर के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह वरिष्ठ सहायक का कार्य देख रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में एंटी करप्शन के निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।