Collision with truck : ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, बीएसएफ जवान समेत तीन की मौत ?

ट्रक से टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे, बीएसएफ जवान समेत तीन की मौत..
वाराणसी
- यूपी के वाराणसी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड में ओवरब्रिज के पास कट के निकट ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बीएसएफ के जवान समेत तीन की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
- प्रयागराज के झूंसी से कार सवार वाराणसी की ओर आ रहे थे। कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायलों को पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। वहां इलाज के दौरान दो अन्य घायलों की भी मौत हो गई। एक घायल का इलाज चल रहा है। आशंका है कि ओवरब्रिज के पास कट के निकट अचानक कार मोड़ने से हादसा हुआ है। मृतकों में प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीएसएफ के जवान अमन यादव, झूंसी के फैजल और अरबाज हैं। जबकी विनय का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home