Command of the charge : समय पाल अत्री को एसओजी प्रभारी की कमान ?

Command of the charge : समय पाल अत्री को एसओजी प्रभारी की कमान ?

Command of the charge : समय पाल अत्री को एसओजी प्रभारी की कमान ?
Command of the charge : समय पाल अत्री को एसओजी प्रभारी की कमान ?

थानाप्रभारी धर्मेंद्र सिंह,वीरेंद्र कसाना, बिजेंद्र सिंह रावत व क्षितिज कुमार,निधि चौधरी दे रहे अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस

समय पाल अत्री को एसओजी प्रभारी की कमान,शानदार रहा थानाप्रभारी के रूप में अत्री का काम

  • शामली:-
    शामली के पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम ने शामली की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है उन्होंने धर्मेंद्र सिंह को महत्वपूर्ण कैराना कोतवाली की कमान सौंपी हैं,उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र सिंह झिंझाना के भी थाना प्रभारी रह चुके हैं और अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कर चुके हैं, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा और बेहतर रहा है।इसी प्रकार बिजेंद्र सिंह रावत को कैराना से थाना भवन की कमान सौंपी गई है,बिजेंद्र रावत काफी मेहनती और सुलझे हुए इंस्पेक्टर माने जाते हैं और कैराना में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं और कैराना की जनता उनको शिद्दत के साथ भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हुई नजर आई तो वहीं महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी अपनी महिला थाना प्रभारी के रूप में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही है और मुजफ्फरनगर में भी इनका योगदान उल्लेखनीय रहा है, मुजफ्फरनगर में ही अपने कार्य प्रणाली के लिए मशहूर रहे और शामली के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके वीरेंद्र कसाना को महत्वपूर्ण शामली कोतवाली की कमान सौंपी गई है,कसाना भी एक मेहनती समर्पण भाव वाले इंस्पेक्टर हैं और काफी लंबे समय से चार्ज पर रहकर अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं,तो वही कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक की कमान संभाले हुए क्षितिज कुमार भी कानून व्यवस्था को ऑन जामा पहना हुए अपराधियों पर भारी नजर आ रहे हैं,उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में भी उन्होंने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस देकर पुलिस का मान बढ़ा कर रखा और अब कांधला में भी शानदार कानून व्यवस्था को कायम किए हुए हैं।तो वही सब इंस्पेक्टर समय पाल अत्री को एसओजी का प्रभारी बनाया गया है जो अब तक शामली कोतवाली प्रभारी की कमान संभाले हुए थे और मुजफ्फरनगर में भी अपनी कार्यप्रणाली से सभी को अवगत करा चुके हैं, थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव और परिवर्तन इस बात का संकेत है कि पुलिस कप्तान रामसेवक गौतम शामली जनपद की कानून व्यवस्था को और सुधारने एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के प्रयोग किए हैं, आशा की जा सकती है कि शामली जनपद की सुदरढ प्रभावी कानून व्यवस्था और ज्यादा प्रभावी होगी और यह सभी थाना प्रभारी अपनी सराहनीय सेवाएं इसी प्रकार प्रदान करते हुए अपराध उन्मूलन अभियान में विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान प्रदान करते रहेंगे।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *