Congratulations to the workers : विधायक विष्णु खत्री की वर्षगांठ पर स्कूली सामग्री वितरण, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

- जय जय श्री राम जय हिंद जय भारत,,आज हमारे बैरसिया विधानसभा विधायक आदरणीय श्री Vishnu Khatri जी की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, रतुआ रतनपुर लालघाटी क्रेशर पर ,बच्चों को स्कूल सामग्री वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए भोपाल जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री तीरथ सिंह मीणा जी, जनपद सदस्य आदरणीय श्री भूपेंद्र सिंह जाट जी
- हमारे हृदय प्रिय मित्र सहयोगी भाई श्री कुलदीप नागर जी, श्री धर्मेंद्र (पप्पू) नागर जी,श्री जितेंद्र नाथ योगी जी,श्री धर्मेन्द्र योगी जी , चौक से जी,गुप्ता जी, सेन साहब, जाट साहब,एवं कई पदाधिकारी, व हर्राखेडा मंडल के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। सामग्री वितरण कर सभी ने विधायक जी एवं भाभी जी को शुभकामनाएं प्रेषित की, एवं दीर्घायु सतयुग की प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना की,, पुनः वैवाहिक वर्षगांठ की मंगलमय शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई, परम आदरणीय विधायक श्री विष्णु खत्री जी एवं भाभी जी को आपका सनातन प्रेमी एवं राष्ट्रवादी मनोहर नागर हर्राखेडा, भोपाल मध्य प्रदेश, भाजपा हर्राखेडा मंडल उपाध्यक्ष एवं भाजपा (pvm) हर्राखेडा मंडल अध्यक्ष,
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)