Congress in opposition : उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा 5 हजार प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेस ?

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा 5 हजार प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में कांग्रेस जनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों का कर रही हैं उत्पीड़न, प्रदेश के 5 हजार प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का सरकार का निर्णय गलत, विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय तुरंत वापिस ले सरकार – राकेश त्यागी.
- हापुड़। आज दिनांक 3 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को कांग्रेस जन नगरपालिका परिषद स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए और प्रदेश में 5 हजार प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा हैं कि प्रदेश की योगी सरकार युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं और उन्हें हर तरह से प्रताणित करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूपी के 5,000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया है जो कि युवा, छात्र और बेरोजगार विरोधी निर्णय है। कई जिलों में तो आज से प्राइमरी और जूनियर विद्यालय मर्ज भी कर दिए गए हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं कि प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों को मर्ज करने से इसका व्यापक दुष्परिणाम सुदूर गांव के बच्चों पर पड़ेगा, क्योंकि उन्हें दूसरे गांव में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ेगा। जिससे उन्हें और उनके अभिभावकों को भी काफी दिक्कतें आएगी। पूर्व धौलाना प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा हैं कि मिड डे मील के तहत जो स्कूल में खाना बनाते थे, सरकार के इस निर्णय से उनकी नौकरी भी चली जाएगी। B .Ed, B.T.C की डिग्री लिये युवाओं के लिए नौकरी की दिक्कतें खड़ी होंगी। प्रदेश सरकार का यह कदम हर तरीके से युवाओं, छात्रों और बेरोजगार नौजवानों के हितों के विपरीत हैं।कांग्रेस जनों ने कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस निर्णय की घोर भर्त्सना करती है और मांग करती हैं कि सरकार अपनीस निर्णय को तुरंत वापिस ले और प्रदेश के युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों को राहत प्रदान करें। कांग्रेस जनों ने कहा हैं कि अगर सरकार इसी तरह से उत्तर प्रदेश के युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों का उत्पीड़न करती रही तो कांग्रेस जन शांत नहीं बैठेंगें और सड़क पर उतरकर इस तानाशाह सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, जिला प्रवक्ता शहजादा चौधरी, विधि विभाग के जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह एडवोकेट, रामप्रसाद जाटव, सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव निसार पठान खान, विक्की शर्मा, नरेश भाटी, पूर्व सभासद एजाज अहमद, अमरनाथ शर्मा प्रधान, रवींद्र गुर्जर, आकाश त्यागी, अनुज कुमार एडवोकेट, यशपाल ढिल्लो, मेजर शौकीन चौधरी, सरला, सचिन कुमार, कपिल शर्मा, पंडित पंकज चौधरी, अनमोल शर्मा, शहजाद, सुबोध शास्त्री, विनोद जाटव, चौधरी मुरसलीन, अंकुर अग्रवाल, सुखपाल गौतम, निसार अहमद, धर्मेंद्र कश्यप आदि लोग मौजूद रहे.!
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home