Congressmen called Vinesh Phogat’s defeat a conspiracy: विनेश फोगाट की हार को कॉन्ग्रेसियों ने बताया साजिश
विनेश फोगाट की हार से देश गमगीन, कुश्ती जीती, बेटी हारी – कांग्रेस.
हापुड़। आज 8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण दिल्ली रोड स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे। जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी और प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर भी पहुंचे। कांग्रेसियों ने पीड़ित महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी भी की।
Congressmen called Vinesh Phogat’s defeat a conspiracy: विनेश फोगाट की हार को कॉन्ग्रेसियों ने बताया साजिश
प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि पेरिस ओलंपिक खेल में भारत की महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने अपना दमदार प्रदर्शन किया है। ओलंपिक खेल में विनेश फोगाट के प्रदर्शन से हर भारतीय गौरवांवित महसूस कर रहा था। लेकिन फाइनल मैच में महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के साथ जो हुआ, उससे हर भारतीय की आंखें नम है। प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी पुरुषोत्तम नागर ने महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट की हार को साजिश करार किया हैं और कहा हैं कि भारत की जिस बेटी (विनेश फोगाट) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने विरोधी प्रतिद्वंदियों को धूल चटा दी, आज उसी महिला खिलाड़ी को हराने की पुरजोर साजिश की गई है जो कि हर भारतीय खिलाड़ी और देश की महिलाओ के लिए बेहद ही शर्मसार हैं। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा हैं कि महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट की हार में कहीं न कहीं साजिश की बू आती हैं। जिसके लिए राष्ट्रपति महामहिम द्वारा निर्देशित कर उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा हैं कि इस हार से कुश्ती तो जीत गई लेकिन भारत की एक बेटी जरूर हार गई हैं।
Congressmen called Vinesh Phogat’s defeat a conspiracy: विनेश फोगाट की हार को कॉन्ग्रेसियों ने बताया साजिश
जिसके बारे में हर भारतीय को बड़ी ही गंभीरता से सोचने की जरूरत हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि भारत की बेटी विनेश फोगाट जो ओलंपिक खेल में लगातार मैच जीत रही थी, उसके साथ फाइनल में ऐसा क्या हुआ जो वह मैच हार गई? विनेश फोगाट के मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा को पूर्व विधायक गजराज सिंह ने साजिश बताया हैं। उन्होंने ये भी कहा हैं कि आगे किसी महिला खिलाड़ी के साथ ऐसा न हो, इसके लिए पूरे देश को अभी से ही सतर्क रहने की जरूरत हैं। नहीं तो आने वाले समय में खेल में भारत की एक और बेटी साजिश की भेंट चढ़ जाएगी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, विक्की शर्मा, मुकेश कौशिक, सीमा शर्मा, गौरव गर्ग, निसार खान, नरेश भाटी, जितेंद्र अग्रवाल, यशपाल ढिलौर, सुखपाल गौतम, आकाश त्यागी, विकास त्यागी, देवेंद्र कुमार, चमन शर्मा, अंकुर अग्रवाल, संजना यादव, चौधरी मुरसलीन, रूही प्रवीण, नितिन कुमार, उपेन्द्र यादव, राकेश खन्ना आदि लोग मौजूद रहे.!