अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Cyber Crime: हापुड़ में साइबर ठगों ने विकलांग को लगाया लाखों से ज्यादा का चूना ?
- हापुड़ में साइबर ठगों ने विकलांग को लगाया लाखों से ज्यादा का चूना थाने में दी तहरीर। मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कंनियां कल्यानपुर का है जहां विकलांग राहुल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह को साइबर ठगों ने बनाया अपना निशाना पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से 1,65,717,24 रूपों की लगाई चपत विकलांग बेहद परेशान थाने में दी तहरीर। पंडित विकलांग लाखों रुपए से ज्यादा की चपत लगने के बाद सदमे में, विकलांग पहुंचा बाबूगढ़ थाने में साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दी तहरीर विकलांग द्वारा तहरीर देने के बाद भी साइबर ठागों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं पिछले कुछ दिनों से हापुड़ में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 दुर्गेश कुमार के आदेश पर कई निरीक्षक और उपनिक्षक के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, कई थानेदारों पर गिरी गाज
Cyber Crime: हापुड़ में साइबर ठगों ने विकलांग को लगाया लाखों से ज्यादा का चूना ?
- उरई {जालौन} पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 दुर्गेश कुमार ने अपने कार्यकाल के लगभग पचास दिन पूरे करने के बाद गुरुवार की देर रात पहली गस्ती कर दी है! उन्होंने जिले में चार निरीक्षक व छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव में कई थानेदारों पर गाज गिरी और उन्हें पुलिस लाइन्स में तैनाती दी गई। जबकि बहुत सारे थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए इधर से उधर किया गया!बता दे कि एसपी ने कुछ ऐसे निरीक्षकों पर भरोसा जाताया जिनकी कार्यशैली ठीक रही और विभिन्न सेलो की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। ऐसे उपनिरीक्षकों व निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी दी गई।
Cyber Crime: हापुड़ में साइबर ठगों ने विकलांग को लगाया लाखों से ज्यादा का चूना ?
- गुरुवार की देररात को एसपी ने आदेश जारी कर सदर कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे कृष्ण बिहारी मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर सेल नियुक्त किया, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शशिकांत चौहान को प्रभारी निरीक्षक थाना डकोर नियुक्त किया, इसके आलावा पुलिस लाइन में ही तैनात दूसरे निरीक्षक पप्पू सिंह यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना माधौगढ़ बनाया गया। वहीं थाना चुर्खी में तैनात निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन, और पुलिस लाइन से ही उपनिरीक्षक शिवशंकर को चुर्खी थाना भेजा। अभी तक गोहन थाने में तैनात रहे दिव्य प्रकाश तिवारी पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें नदीगांव थानाध्यक्ष की कमान सौंपी, तो वहीं सदर कोतवाली की मंडी चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक प्रभात सिंह को थाना कदोरा की जिम्मेदारी सौपी गईं।कोटरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वरुण प्रताप सिंह को गोहन थाना, कदोरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय को कोटरा थानाध्यक्ष, तो वहीं नदीगांव थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा को पुलिस लाइन में नियुक्त किया गया है। किया गया तबादला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है!!