D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?
D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?
  • थाना तीतरों,थाना सरसावा,थाना देहात कोतवाली, थाना गंगौह, थाना कुतुबशेर एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र- DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मात्र 12 घंटे मे, किया वाहन चोरी की घटना का जोरदार खुलासा इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पकड़े दो शातिर वाहन चोर, चोरी की बाईक एवम बिना नम्बर प्लेट लगी स्कूटी हुई बरामद पकड़े गए दोनों शातिर वाहन चोर,चोरी/ आर्म्स एक्ट /मर्डर एवम मारपीट जैसी घटनाओं में पहले भी जा चुके हैं जेल थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी, किया चोरी की घटना का सफल अनावरण गिरफ्तार चोरों के कब्जे से पाईप कटर, बाल्डिंग लीड एवम 2000 रुपए नकद किए बरामद,पकड़े गए दोनो शातिर चोरों का अपराधिक इतिहास भी निकला घर चौंकाने वाला थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो को दो मामलों में मिली बडी कामयाबी इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शराब माफिया,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम ने,किया चोरी की घटना का जबरदस्त भंडाफोड़,चोरी के माल के साथ 2 शातिर चोर काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?
  • थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा,1 शराब माफिया,24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद इंस्पेक्टर गंगौह पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का ज़ोरदार खुलासा,एक शातिर चोर,चोरी के माल एवम नकदी सहित गिरफ्तार थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,एक शराब तस्कर 17 अद्धे‌ नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद, इंस्पेक्टर कुतुबशेर की पुलिस टीम की एक और शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार बदमाश शराब के साथ गिरफ्तार थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए गिरफतार किया एक शातिर वारंटी अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे करने वाले थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए मात्र 12 घंटे मे,किया वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण।पुलिस ने पकड़े गए दोनों वाहन चोरों के कब्जे मोके से चोरी की मोटर साइकिल एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक भी बरामद की।पकड़े गए दोनों वाहन चोरों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।आपको बता दें,कि जनपद शामली निवासी रविंद्र पुत्र लक्ष्मण ने थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार को एक लिखित तहरीर देते हुए दो वाहन चोरों पर उसकी मोटर साइकिल चोरी करने का आरोप लगाया था।
D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

  • जिस वाहन चोरी के घटना को इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए बिना कुछ देरी किए,दो पुलिस टीमों का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगा दी।दोनो‌ पुलिस टीमे भी इंस्पेक्टर के सख्त निर्देश के तुरंत बाद वाहन चैकिंग अभियान में जुट गई।इधर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अभितेष चौरसिया,ज्ञानेंद्र सिंह,रवि,निप्पी सिंह एवम कृष्ण कुमार अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग में लग गए,जैसे ही पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग करती करती खंडलाना की और जाने वाले जंगल के रास्ते पर पहुंची,तो देर रात लगभग 10,30 बजे वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही सामने से बिना नम्बर प्लेट लगी स्कूटी व मोटर साईकिल से 2 संदिग्ध आते दिखाई दिए,तो पुलिस टीम ने दोनों को टार्च दिखाकर रूकने का इशारा भी किया,पर यह दोनो संदिग्ध नहीं रूके तो दोनो संदिग्धो ने पुलिस को देखते ही अपने अपने वाहन उल्टी और दौड़ाने शुरू कर दिए,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा इन दोनों का पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर इन दोनों वाहन चोरों सन्नी पुत्र ईसम सिंह निवासी गांव डूभर किशनपुर एवम सागर उर्फ मोन्टी गोयल पुत्र प्रमोद गोयल निवासी गढ़ी दोलत थाना कांधला जनपद शामली की बड़े ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे मौके से चोरी की बाईक एवम बिना नम्बर प्लेट लगी स्कूटी बरामद कर ली गई।पकड़े गए दोनों शातिर वाहन चोरों ने बताया,कि यह बाईक उन्होंने खंडलाना स्थित शराब के ठेके के पास से चुराई थी तथा स्कूटी कोतवाली नगर क्षेत्र सहारनपुर से चुराई थी।आपको बता दें,कि पुलिस टीम ने इस वाहन चोरी की घटना का खुलासा मात्र 12 घंटे में ही कर डाला।आपको बता दें,कि यदी आप भी दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण।पकड़े गए दोनो शातिर चोरों के कब्जे से चोरी का सामान व नकदी की बरामद।पकड़े गए दोनो शातिर चोरों का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।
D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

  • आपको बता दें,कि थाना सरसावा में पंजीकृत एक चोरी के मामले को लेकर सख्त हुए इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा एक पुलिस टीम का गठन करते हुए चोरों की तलाश में लगा दी।इधर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दोनों शातिर चोरों गोरव उर्फ मोद्दा पुत्र मुकेश व अक्षय उर्फ हुडी पुत्र मदन दोनों ही निवासी गांव पिलखनी को उनके घरों पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए दोनों शातिर चोरों की निशानदेही पर पिलखनी के जंगल से चोरी का पाईप कटर,बाल्डिंग लीड एवम 2000 रूपए नकद बरामद बरामद कर लिए गए।दोनों शातिर चोर पहले भी अनगिनत जघन्य अपराधो में जेल जा चुके हैं।और यही नही थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बालपुर से मंशापुर की और जाने वाले रास्ते से एक शराब माफिया नितिन उर्फ अभिषेक पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर को उस समय अवैध शराब के साथ पकड़ा,जब यह शराब तस्कर चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही तेजी के साथ भाग खड़ा हुआ,जिसका पुलिस टीम ने पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर इसकी घेराबंदी करते हुए गिरफतार कर लिया।पकड़े गए शराब तस्कर ने पुलिस टीम को बताया,कि अधिक पैसे के लालच में वह हरियाणा से कम दामों में शराब खरीदकर अधिक दामों बेच दिया करता था।जिसके पास मौके से 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का हुई बरामद।और यही नहीं इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक बबलू दिवाक ने किया चोरी की घटना जोरदार भंडाफोड़। गिरफ्तार दो चोरों के कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद।आपको बता दें,कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा एक स्कूल की प्रधानाचार्या श्वैता जेन के गांव घुन्ना के स्कूल से सामान चुरा लिया गया था। मुकदमा पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने तेजी के साथ अपना काम करते हुए चेकिंग के दौरान बिजोपरा नहर पटरी के पास से दोनों शातिर चोरों आजम पुत्र इकराम निवासी ख्वाजा सराय कोतवाली नगर एवम ईनाम पुत्र मौहम्मद उमर निवासी तकिया थाना जनकपुरी को गिरफतार कर लिया।जिनके कब्जे से चोरी का सामान 4 बंडल टेप,1 बंडल,2 पेंसिल के डिब्बे,2 रबर के डिब्बे,कटर का डिब्बा एवम 1 सरसों के तेल की बोतल बरामद की गई।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बेगीनाजर से यमुना की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े शराब माफिया तय्यब पुत्र इंतजार निवासी ग्राम कुंडा खुर्द को 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।पकड़ा गया यह शराब तस्कर पहले भी आईपीसी की धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम में जेल जा चुका है।जबकि *इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से किया चोरी की घटना का जोरदार खुलासा।पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर आर्यन पुत्र रमेश निवासी ग्राम फिरोजपुर कोतवाली देहात को विधार्थी तिराहे स्थित कार्तिक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से चोरी का माल 5 बंडल पैकेट,6 बंडल खुले हुए बीडी एवम 1100 रूपए नकद बरामद किए गए।
D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

D Action Deputy Inspector General of Police: तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी एवम वाहन चोरी जैसी घटनाओं के जोरदार खुलासे ?

  • पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान दबनी कब्रिस्तान के पास से उस समय पकड़ा,जब चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही यह शराब तस्कर अनील पुत्र इन्द्रपाल निवासी भगतों वाला मौहल्ला मानकमऊ कब्रिस्तान में जा छुपा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके कब्जे मौके से 17 अद्धे नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गई।आपको यह भी बता दें,कि यह शराब माफिया पहले भी आबकारी अधिनियम में जेल जा चुका है।जबकि इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग अनेक जघन्य कांडों में लिप्त एवम धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे एक गैंग लीडर साबिर पुत्र शहजाद निवासी हबीबगढ सतीश मेडिकल वाली गली को 30 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में एक बडी सफलता हासिल की है।इस बदमाश को भी पुलिस टीम ने दबनी कब्रिस्तान के पास से घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।पकड़ा गया यह गैंग लीडर चोरी एवम आबकारी अधिनियम में जेल चुका है,और जो गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहा था।इसके अतिरिक्त थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किया एक शातिर वारंटी अमित कश्यप पुत्र रोशन कश्यप निवासी अमरदीप कालोनी गली नम्बर 1 निकट शिव मंदिर को किया गिरफतार।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

https://www.atozcrimenews.co.in/
https://www.facebook.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

 

Check Also

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना बाबूगढ़ की थाना प्रभारी सी ओ हापुड़ से हुई वार्ता ?

Conversation with CO Hapur : अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे थाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *