Dabya Ram : पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे डबाया राम ?

Dabya Ram : पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे डबाया राम ?

Dabya Ram : पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे डबाया राम ?
Dabya Ram : पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे डबाया राम ?
  • पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद रहे डबाया राम अपने परिवार के साथ साल 2000 में भारत आए थे। अब डबाया राम खुद रतिया क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में रहते हैं तथा उनके परिवार के सदस्य रतिया व भोडियाखेड़ा गांव में रहते हैं। डबाया राम बताते हैं कि अब उनका परिवार 34 सदस्यों का हो चुका है। वह अपने परिवार सहित पिछले 25 साल से भारत की नागरिकता के लिए प्रयासरत हैं।
  • अब तक परिवार की दो महिलाओं समेत छह सदस्यों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है तथा बाकी 28 सदस्यों ने भी नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है। डबायाराम अपने परिवार के साथ शुरू में सिर्फ एक माह का वीजा लेकर आए थे, इसके बाद वे साल 2018 तक अपने परिवार का वीजा बढ़वाते रहे
  • पहले वीजा हर साल बढ़वाना पड़ता था, उसके बाद एक साल पांच साल का वीजा मिलने लगा। डबाया राम ने बताया कि पाकिस्तान से वे तंग होकर भारत आए थे तथा यहां आने बाद पिछले 25 सालों से उन्हें सभी का भरपूर सहयोग मिला है, जिसके चलते उनका व उनके परिवार के सदस्यों का जीवन अच्छा चल रहा है।

कुल्फी बेचते हैं पूर्व सांसद

  • पाकिस्तान से आकर यहां रह रहे उक्त 34 सदस्यों में एक डबाया राम पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो सरकार में हिंदू सांसद रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व सांसद डबाया राम अब कुल्फी बेचने का काम करते हैं।
  • पूर्व सांसद डबाया राम व उनके परिवार के सदस्य ओमप्रकाश ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि यह आतंकियों को उनके घर में घूसकर मारने का समय है।

पाकिस्तान में है 25 एकड़ जमीन

  • डबाया राम ने बताया कि उनके दादा की पाकिस्तान में अब भी 25 एकड़ जमीन है। उनकी जमीन पाकिस्तान के बखर जिले की दरियापुर तहसील के पंचगिरेह क्षेत्र में पड़ती है जो उनके दादा के नाम है। परिवार के पिछले 25 सालों से यहां रहने के चलते सभी सदस्यों के आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र यहां के बन चुके हैं तथा जल्द ही नागरिकता भी मिलने वाली है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।

follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Renovation and beautification : योगी सरकार कराएगी 10 मंदिरों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण व पर्यटन विकास ?

Renovation and beautification : योगी सरकार कराएगी 10 मंदिरों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण व पर्यटन विकास ?

Renovation and beautification : योगी सरकार कराएगी 10 मंदिरों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण व पर्यटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *