Deadly attack : अवैध निर्माण की कवरेज करने गए पत्रकार पर दबँगो ने किया जानलेवा हमला ?

अवैध निर्माण की कवरेज करने गए पत्रकार पर दबँगो ने किया जानलेवा हमला,
- सहारनपुर खबर
यूपी के सहारनपुर महानगर मे अवैध निर्माण आम है चाहे वो निर्माण बंदूको के बल पर किया जाये या फिर किसी राजनैतिक पार्टी के संरक्षण मे लेकिन इन दोनों के बीच पिसता केवल एक पत्रकार है जिसका कार्य जनहित के मुद्दों को उठाने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर नकेल कसना है, ऐसा ही एक मामला सहारनपुर महानगर का सामने आया है जहाँ सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण कार्य करने वाले दबँगो का हौसला इतना बढ़ गया है कि आये दिन उनके द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले पत्रकारो पर झूठे मुकदमे दर्ज कराये जाते है या फिर उनके साथ सरेआम भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग करते हुए अपने गैंग संग मिलकर मारपीट की जाती है। इतना ही नहीं बल्कि इस दबँग गिरोह से जुड़े कुछ कथित दलाल जो निर्माणों के ठेके लेते हैं वो वाट्स अप पर एक खबर भरा मैसेज वायरल चंद रूपयों के लालच में कर देते है ताकि समाज मे निर्भीक पत्रकारिता कर रहे पत्रकारो पर एक झूठा आरोप लगाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज बड़ी हीं आसानी से कराया जा सके।

- अवैध निर्माण कराने से लेकर अवैध निर्माणकर्ता के साथ कुछ दलाल किस्म के लोग भी शामिल रहते है जो अपने आपको अवैध निर्माण के ठेकेदार बता सर्वश्रेष्ठ उपाधि देने का कार्य करते है, यह सब कार्य एक सोची समझी साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से किया जाता है ताकि देखने वाले को पत्रकार की गलती दिखाई दे, अवैध निर्माणकर्ता की नहीं, पत्रकार अशोक शर्मा संग हुई मारपीट की घटना ये दर्शाती है कि अवैध निर्माण कर रहे दबँगो के हौसले यूपी की योगी सरकार मे इतने बुलंद हो चुके है जिसका कोई जवाब नहीं। जबकि वीडियो मारपीट की घटना का खुद अवलोकन करती है कि किस तरह से अवैध निर्माण की खबर कवरेज करने गए एक पत्रकार पर योजनाबध तरीके से जानलेवा हमला कर मारपीट की घटना को सरेआम अंजाम दिया जा सकता है। आखिर इस तरह से जानलेवा हमला कर मारपीट करने का अधिकार दबँगो को किस कानून ने दिया है यह बड़ा सवाल है। वहीं अगर पत्रकार ने कोई पैसे मांगने या कोई कृत्य किया है तो उसकी रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए ना कि आधा दर्जन लोगों द्वारा मार पीट कर जान से मारने की कोशिश करें, वारयल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक व्यक्ति के साथ आधा दर्जन गुंडे मार पीट कर रहें हैं उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था जबकि पुलिस ने उल्टा दबंग अवैध निर्माणकर्ता गुंडों की तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज़ कर दिया जोकि पत्रकार समाज के लिए एक शर्मनाक घटना हैं।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home