Demand for CBI investigation : मेघालय में इंदौर के कपल के साथ हुई दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग ?

मेघालय में इंदौर के कपल के साथ हुई दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग, सीएम मोहन यादव ने गृह मंत्री से किया अनुरोध

Demand for CBI investigation : मेघालय में इंदौर के कपल के साथ हुई दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग ?
Demand for CBI investigation : मेघालय में इंदौर के कपल के साथ हुई दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग ?

भोपाल,। मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए कपल के साथ हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय घूमने गए इंदौर के नवविवाहित दंपती के साथ हुई दुर्घटना पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा से चर्चा की।

उन्होंने इस संबंध में सीबीआई जांच आदेशित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया है। मुख्यमंत्री यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार संकट की घड़ी में सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ी है। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सोनम और उनके पति राजा रघुवंशी शिलॉन्ग घूमने गए थे। यहां दोनों के लापता होने पर एनडीआरएफ और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके आठ दिन बाद राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में मिला। सोनम रघुवंशी की तलाश जारी है। राजा और सोनम शादी के बाद 22 मई को घूमने गए थे।

इसी दौरान वे जब मेघालय में पहुंचे तो वहां से लापता हो गए, राजा का तो शव मिल चुका है, मगर सोनम लापता है। राजा रघुवंशी और सोनम के परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सोनम का भाई वास्तविकता का पता करने मेघालय गया हुआ है।

उसके परिजनों का कहना है कि सोनम के भाई को मेघालय के कई लोग लगातार धमका भी रहे हैं। परिजनों को आशंका है कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम को बांग्लादेश ले जाया गया है। इसी लिए वे लगातार सीबीआई की जांच की मांग करते आए हैं। मुख्यमंत्री यादव ने भी इस दिशा में पहल की है।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

Check Also

Shriman police adhikshakJaunpur निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 09 पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

Shriman police adhikshakJaunpur निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 09 पुलिस कर्मियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई

जिला ब्यूरो चीफ एहतेशाम खान जौनपुर Shriman police adhikshakJaunpur निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *