Demonstration : भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण में हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन ?

- आज भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर जी व जिला अध्यक्ष अंकित भड़ाना भड़ौली के नेतृत्व में मेरठ विकास प्राधिकरण में बढ़ते भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण में हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहा कि दिनांक 2/4/2025 को मेरठ विकाश प्राधिकरण के द्वारा सरफराज नामक एक गरीब व्यक्ति का लगभग 200 वर्ग गज का मकान ध्वस्त कर दिया गया है पीड़ित के रहने के लिए कोई आसरा नहीं है बैंक से लोन व कर्जा करके परिवार के लिए आसरा बनाया था एक तरफ देश के प्रधान मंत्री गरीबों को पीएम आवास योजना काणलाभ देने की बात करते है दूसरी तरफ मेरठ विकास प्राधिकरण हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पीड़ित के द्वारा मोटी रकम प्राधिकरण के अधिकारो को ना देने के कारण उसका ध्वस्तीकरण कर देते है जनपद मेरठ में चारों तरफ अवैध कॉलोनी मेरठ विकास प्राधिकरण को मोटी रकम देकर विकसित कराया जा रहा है हम माँग करते है कि या तो अवैध कॉलोनी पर प्रतिबंध लगाए या फिर उसमें मकान बनाने वाले गरीबों से अवैध वसूली न करे उनका शोषण करना बंद करे।
Demonstration : भ्रष्टाचार व शोषण के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण में हजारों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन ? - जेपी रेजिडेंसी के नाम से मवाना रोड पर काटी जानी वाली कॉलोनी के जॉन A व B एजुकेशनल जोन में है व Z जॉन में लगभग 3 सरकारी तालाबों की लगभग 8000गज भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर दी गई है आखिर इस पर प्राधिकरण उचित कार्यवाही क्यों नहीं करता ।मेरठ विकास प्राधिकरण की डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नगर योजना ,वेदव्यास पूरी व गंगा नगर विस्तार के किसानों को शताब्दीनगर के समान बढ़ा प्रतिकर कर दिए जाने की मांग करते है।राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार राणा जी और जिला अध्यक्ष हापुड़ राजेन्द्र प्रधान जी, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ,युवा जिला अध्यक्ष मेरठ गौरव भड़ाना ,भारत भड़ाना , नितेश भारद्वार,अमजद अली प्रदेश सचिव,नितिन त्यागी,हर्ष भूडबराल, शाहरुख,फरदीन , रॉबिन गुर्जर ,नितेश पंवार,प्रमोद भड़ाना ,नकुल सियाल,मोहित प्रधान ,संजय , नीटू आदि हजारों संगठन के कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए।अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के नाम MDA सचिव आनंद सिंह व क्षेत्र अधिकारी सिविल लाइन अभिषेक तिवारी जी को ज्ञापन सौंपा MDA के सचिव ने 15 दिन के अंदर सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है अगर तय समय में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो एक समान बढे प्रतिकर से वंचित मुआवजे के किसानों के साथ रणनीति बनाकर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली व भैंसों बुग्गी को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home